Doordrishti News Logo

जोधपुर, माली समाज के भामाशाह लक्ष्मण सिंह संखला(बबलु सा) के 49 वें जन्मदिवस पर शुक्रवार को नारायण गढ़ रिसोर्ट नेतडा जोधपुर में स्वेछिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें युवक- युवतियों ने बढ़ चढ़ कर रक्तदान में हिस्सा लिया। रक्त दाताओं का मोमेंटो भेट कर रक्तदान के प्रति उत्साहवर्धन किया गया। रक्तदान में मथुरादास माथुर हॉस्पिटल ने 33 यूनिट रक्त प्राप्त कर अपनी सेवाएं दी। पारस ब्लड बैंक ने 65 यूनिट प्राप्त कर अपनी सेवाएं दी।

आयोजन में मुख्य अतिथि नेतडा सरपंच लादूसिंह राठोड़,कुड़ी एसएचओ मुक्ता पारीक, करवड़ थानाधिकारी कैलाश दान, बावडी एसडीएम सुरेंद्र सिंह राठौड़, नेतडा भाजपा युवा नेता जुगल पंवार, समाजसेवी धीरेंद्र सिंह गहलोत, नारायण सिंह,महेश गहलोत, मेघाराम परिहार, अशोक कव्हवाह,छात्र नेता युवराज सोलंकी, करण सोलंकी, दीपक संखला,सरपंच सहीराम,लक्षित गहलोत,मदनलाल जांगिड़,राहुल कछवाहा, अरविंद कछवाहा, अमरचंद सैनी, चंद्रशेखर सैनी, राहुल कंडारा, वेदांशु भाटी, धीरज पंवार ,यशवंत गहलोत, शिवम चौहान, शिवम सोलंकी मौजूद थे।

ये भी पढें  – बुलियन रिफाइनरी से नौकर सोना लेकर भागा, 50 ग्राम सोने के साथ पकड़ा गया

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: