स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत ब्लड डोनेशन कैप लगाया
जोधपुर(डीडीन्यूज),स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत ब्लड डोनेशन कैप लगाया। राज्य सरकार के निर्देशानुसार शुक्रवार 26 सितम्बर को एमडीएम अस्पताल में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत ब्लड डोनेशन कैम्प रखा गया जिसमें मुख्य अतिथि अतुल भंसाली,विधायक जोधपुर शहर थे।
इस अवसर पर डॉ बीएस जोधा, प्रधानाचार्य एवं नियत्रंक डॉ इसे मेडिकल कॉलेज,उम्मेद अस्पताल अधीक्षक डॉ मोहन मकवाना, महात्मा गॉंधी अस्पताल अधीक्षक डॉ फतेह सिंह भाटी,डॉ संदीप चौधरी,आरएमओ,डॉ शशि व्यास उप अधीक्षक,डॉ कल्पना मेहता आचार्य एवं विभागाध्यक्ष स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग,डॉ इन्द्रा भाटी आचार्य स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग, डॉअंजु चौधरी चिकित्सा अधिकारी प्रभारी जोनल ब्लड टेस्टिंग सेन्टर तथा अस्पताल के चिकित्सक, नर्सिग कर्मचारी,मंत्रालयिक कर्मचारी एवं अन्य स्टाफ उपस्थित थे।
कैम्प में उम्मेद अस्पताल के अनेकों अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया एवं 25 अधिकारियो एवं कर्मचारियों ने द्वारा रक्तदान किया गया। इसके अतिरिक्त मरीजों की सुविधा हेतु एक नई आधुनिक लान्ड्री मशीन (जिसमें लिनन धोने,सुखाने एवं प्रैस करने की सुविधा) का शुभारम्भ भी इस अवसर पर अतुल भंसाली विधायक जोधपुर शहर द्वारा अस्पताल के धोबीघाट पर किया गया।
जोधपुर-दिल्ली कैंट नई वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन का नियमित संचालन शनिवार से
इसमें एक साथ 30 चद्दर धोने की क्षमता है। अस्पताल की अन्य लिनन को साफ किया जायेगा। जिसका समस्त वित्तिय भार कुल रूपये 28 लाख (अक्षरे अठ्ठाईस लाख रुपये) अस्पताल की मेडिकेयर रिलिफ सोसायटी द्वारा वहन किया गया।