जोधपुर,दान का महापर्व निर्जला इग्यारस पर 21 जून को स्वर्गीय गौतम कुम्भट की स्मृति में राजकीय सेटेलाइट चिकित्सालय 16 सेक्टर चैपासनी हाउसिंग बोर्ड जोधपुर में प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक रक्तदान शिविर एवं निशुल्क चिकित्सा एवं जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर श्याम कुम्भट परिवार, भारत विकास परिषद नंदनवन शाखा तथा जोधपुर ब्लड डोनर्स के संयुक्त तत्वाधान में लगाया जाएगा।

इस कार्यक्रम के बैनर का विमोचन गुरुवार को साध्वी वैभवश्री विराट एवं गुरु स्वामी विकास के करकमलों द्वारा किया गया। जिसमें भारत विकास परिषद नंदनवन शाखा के अध्यक्ष सुरेंद्र राज मेहता, कुम्भट परिवार से अभिनव कुम्भट, अमित भंडारी, संजय कोठारी, राजेश सिंघवी, शकुंतला भंसाली आदि उपस्थित थे। बैनर विमोचन पश्चात साध्वी वैभवश्री ने सबको मांगलिक सुनाकर आशीर्वाद दिया। रक्त संग्रहण एम्स अस्पताल एवं एमजीएच अस्पताल रक्तकोष की सरकारी टीमों द्वारा किया जाएगा।

>>> वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री आज जोधपुर आयेंगे