जोधपुर, कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए जन अनुशासन पखवाड़ा के तीसरे दिन जोधपुर शहर में कुछ असर नजर आया। यहां आज सड़क़ों पर ट्रैफिक कम नजर आया। हालांकि आज रामनवमी का सार्वजनिक अवकाश था इसलिए भी ऑफिसों व बैंकों में जाने वाले लोग घरों में रहे। इस कारण आज सड़क़ों पर भीड़ कम दिखाई दी। इधर पुलिस भी आज सख्त नजर आई।

पुलिस ने मुख्य मार्गों पर बेरिकेट्स व अवरोधक लगाकार रास्ते बंद कर दिए और वहां से आने-जाने वाले वाहन चालकों को पूछताछ के बाद जाने दिया गया। बिना कारण घूम रहे वाहन चालकों के चालान काटे गए। इधर जन अनुशासन पखवाड़ा की गाइडलाइन का अभी भी दुकानदार पालना नहीं कर रहे हैं। निर्धारित समय सीमा के बाद भी वे दुकानें खुली रख रहे हैं। इसको लेकर डीसीपी पूर्व धर्मेंद्रसिंह यादव आज स्वयं मार्केट में उतरे। उन्होंने बाजारों में घूम-घूमकर दुकानें बंद करवाई और दुकानदारों को पाबंद किया।

जोधपुर शहर में पिछले दो दिन से जन अनुशासन पखवाड़ा की गाइडलाइन का असर नजर नहीं आ रहा था। शहरवासी अनुशासन में दिखाई नहीं दे रहे थे। पुलिस ने भी सख्ती बरतना शुरू नहीं किया था। जोधपुर कमिश्नरेट ने जरूरी सामानों की दुकानें खोलने की समय सीमा निर्धारित की थी लेकिन अधिकांश दुकानदार उसके बाद तक दुकानें खोलकर बैठे थे। आज सुबह भी ऐसे ही हालात थे, इन दुकानों पर आज भी भीड़ दिखाई दी। सुबह ग्यारह बजे तक भीड़ को नियंत्रित करने वाला कोई नहीं था। ग्यारह बजे के बाद पुलिस हरकत में आई। भीड़ को देखते हुए डीसीपी पूर्व धर्मेंद्रसिंह यादव ने स्वयं कमान संभाली। उन्होंने नगर निगम उत्तर आयुक्त रोहिताश्व तोमर के साथ कई बाजारों का जायजा लिया और खुली दुकानें बंद करवाई। दुकानदारों को निर्धारित समय सीमा में दुकानें खोलने के लिए पाबंद किया। इस दौरान निगम की टीम ने घंटाघर सहित कई स्थानों पर सामान भी जब्त किया। इस दौरान कई व्यापारियों ने डीसीपी से दुकानों को खोलने की समय सीमा बढ़ाने की मांग भी की।

इधर पुलिस ने अब रास्तों को ब्लॉक करना शुरू कर दिया है। पुलिस ने आज नई सड़क़, सोजती गेट सहित कुछ अन्य प्रमुख मार्गों पर बढ़ती आवाजाही को कम करने के लिए बेरिकेट्स व अवरोधक लगा दिए। यहां से आने-जाने वाले वाहन चालकों और राहगिरों से पूछताछ की गई और उनके पास, आई कार्ड आदि चैक किए गए। बिना वाजिब कारण के बेवजह घूम रहे लोगों के चालान काटे जा रहे है। कुछ लोगों को हिदायत देकर घर जाने दिया गया। इसके बाद इन सड़क़ों पर ट्रैफिक कम दिखाई दिया।