भोपालगढ़, उपखंड कार्यालय में महिला एवं बाल विकास विभाग की ब्लॉक अभिसरण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उपखंड अधिकारी जवाहर राम चौधरी की अध्यक्षता में महिला एवं बाल विकास परियोजना भोपालगढ़ के सीडीपीओ एवं समस्त कार्मिकों की ब्लॉक अभिसरण समिति की बैठक में विभाग में रिक्त पदों, आंगनवाड़ी केंद्रों पर शौचालय निर्माण, न्यूट्री गार्डन का विकास,टीकाकरण नंदघर शाला, पूर्व शिक्षा,स्वच्छ पेयजल की सुविधा, पालनहार योजना,पोषाहार आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में सीडीपीओ लीला सोलंकी, रामसिंह, पिंकी बुनकर,महिला पर्यवेक्षक मधुबाला पुरोहित,बीसी हनुमान राम उपस्थित थे।

>>> जोधपुर के शहरवासियों को मिलेगी यातायात के दबाव से निजात