Doordrishti News Logo

जोधपुर, शहर के भीतरी क्षेत्र में एक व्यक्ति को अंजान शख्स ने उसकी पत्नी की अशलील फोटो भेज कर रूपयों की मांग की। रूपयों का खुलासा नहीं किया गया। पीडि़त ने अब नागौरी गेट पुलिस की शरण ली है। पुलिस ने आईटी एक्ट में केस दर्ज कर तफ्तीश आरंभ की है।

नागौरी गेट पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति ने यह रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि 28 जून को किसी शख्स ने उसकी पत्नी के अश्लील फोटो उसे मोबाइल पर भेजे। फिर उससे रूपयों की डिमांड की। आरोपी ने अपने पास कई सारे फोटो होना भी बताया। रूपए नहीं दिए जाने पर सार्वजनिक करने के लिए धमकाया। पुलिस ने बताया कि घटना में मामला दर्ज किया गया। जांच थानाधिकारी राजूराम की तरफ से की जा रही है।

>>> वरिष्ठ नागरिक सेवा संस्थान गीता भवन के त्रिवार्षिक चुनाव सम्पन्न