Doordrishti News Logo

किशोरी का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल,पॉक्सो में केस दर्ज

जोधपुर,किशोरी का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल,पॉक्सो में केस दर्ज। जिला पश्चिम के झंवर थाना क्षेत्र में एक किशोरी का वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने का मामला पुलिस में दर्ज हुआ है। पुलिस ने लज्जा भंग एवं पॉक्सो में केस दर्ज किया है।

पढ़ें जालसाजी की पूरी कहानी यहां- लुटेरी दुल्हन थी शादीसुदा,फिर शादी रचाकर हड़प लिए आभूषण

आरोपी किशोरी का पड़ौसी बताया जाता है। आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस ने बताया कि झंवर हलके में रहने वाली नाबालिग के परिजन की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसके पड़ौस में रहने वाले युवक ने उसका वीडियो बना दिया और फिर ब्लैकमेल करने के साथ गलत काम के लिए उकसा रहा है। पुलिस ने लज्जा भंग के साथ पॉक्सो में केस दर्ज कर अब जांच आरंभ की है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: