सैन्यकर्मी को फोटोग्राफ्स के बल पर ब्लैकमेल और धमकी

-आंखों पर पट्टी बांधकर हुआ था अपहरण

-एटीएम लेकर 40 हजार निकाले

-अब बदमाश कर रहे परेशान

जोधपुर,शहर के बोरानाडा इलाके में रहने वाले एक सैन्यकर्मी को फोटो के बल पर कुछ बदमाश तंग और परेशान कर रहे हैं। उससे रुपयों की डिमाण्ड रखी जा रही है। इससे पहले उसके एटीएम से 40 हजार रुपए भी निकाले जा चुके हैं। घटनाक्रम जुलाई 22 में आरंभ हुआ। छह आठ माह तक बदमाश शांत रहे और फोटोग्राफ्स को लेकर धमका रहे हैं। पीडि़त सैन्यकर्मी की रिपोर्ट पर बोरानाडा पुलिस की तरफ से अनुसंधान आरंभ किया गया है।

यह भी पढ़ें- नासे रोग हरे सब पीरा जपत निरंतर हनुमत बीरा

एक बदमाश की लोकेशन सालवा कलां गांव की आ रही है। फिलहाल पुलिस इसका पता लगाने का प्रयास कर रही है। थानाधिकारी किशनलाल ने बताया कि भारतीय वायुसेना के एक जवान जो बोरोनाडा में रहता है। उसकी तरफ से मामला दर्ज करवाया गया है। इसमें बताया कि जुलाई 22 में वह बोरानाडा क्षेत्र में था तब एक कार में तीन चार लोग मिले थे। जिन्होंने पता पूछने के बहाने उसका अपहरण कर आंखों पर पट्टी बांध दी। उसे इधर उधर घुमाते रहे। आंखों पर पट्टी बांधने के दरमियान उसके फोटोग्राफ्स भी संभवत: ले लिए। उसका एटीएम जेब से निकाल कर 40 हजार रुपयों की निकासी कर ली थी। बाद में उसे छोड़ दिया गया था। लोकलाज के चलते उसने पुलिस को इस बारे में जानकारी नहीं दी। मगर अब बदमाश फिर से फोन कर फोटो ग्राफ्स के बल पर धमका रहे है और रुपयों की डिमाण्ड कर रहे हैं।

इसे भी पढ़िए- 155 विद्यालय उच्च प्राथमिक में क्रमोन्नत

थानाधिकारी किशनलाल ने बताया कि मामला दर्ज किया गया है। एक व्यक्ति की लोकेशन सालवांकलां गांव की मिल रही है। इस बारे में पता लगाया जा रहा है। किसी महिला के इसमें शामिल होने की बात पर थानाधिकारी ने कहा कि सैन्यकर्मी बता रहा है कि बीच रास्ते में किसी महिला की आवाज आई थी। मगर आंखों पर पट्टी होने के चलते वह किसी को ढंग से देख भी नहीं पाया था।

ब्लू लाइन को टच करके एप इंस्टॉल कर सकते हैं http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews