जोधपुर, रातानाडा स्थित ऐस इंटरनेशनल स्कूल में वर्चुअली ब्लैक एंड वाइट डे मनाया गया। केजी व प्रेप की अध्यापिकाओं ने बच्चों को ब्लैक और वाइट डे के माध्यम से विभिन्न रंगों के बारे में जानकारी दी। प्री – प्राइमरी की अध्यापिकाओं ने कक्षा को काले व सफेद रंग से सजाया तथा बच्चों को ब्लैक और वाइट कलर से बनने वाली विभिन्न प्रकार की वस्तुएं दिखाई। अध्यापिकाओं ने बच्चों से वर्चुअल लर्निंग के द्वारा विभिन्न एक्टिविटी करवाई। बच्चों ने ब्लैक तथा वाइट कलर के कपड़े पहन कर सभी एक्टिविटी बड़े उत्साह और उमंग के साथ की।

प्रेप की अध्यापिका ने बच्चों से वाइट चार्ट पर ब्लैक ऑब्जेक्ट्स से विद्यालय का नाम लिखवाया। इस अवसर पर प्रिंसिपल मंजू भाटी, डायरेक्टर डाॅ. ज्योत्सना सिंह शेखावत व अभिमन्यु सिंह शेखावत ने विभिन्न रंगों के बारे में जानकारी देते हुए रंगों के महत्व के बारे में विस्तार से बताया कि बच्चों के बौद्धिक विकास के लिए रंगों की जानकारी तथा रंगों के महत्व का भी पता होना चाहिए। इसी उद्देश्य के साथ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाटे हैं। ज्योत्सना सिंह शेखावत ने अध्यापिकाओं तथा विद्यार्थियों के प्रयास की सराहना की।

ये भी पढें – टैक्सी लोन के लिए बैंक में अप्लाई, चोरी पकड़ी गई, धोखाधड़ी में अब गिरफ्तार

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews