कोलकाता, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने गुरुवार को अस्पताल जाकर कोलकाता उत्तर के भाजपा जिलाध्यक्ष शिबाजी सिंहा रॉय का हालचाल जाने। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत गुरूवार को दिल्ली से कोलकाता पहुंचे और यहां पर विविध कार्यक्रमों में शामिल हुए। शेखावत तृणमूल कांग्रेस की हिंसक राजनीति का शिकार हुए भाजपा जिलाध्यक्ष शिबाजी सिंहा रॉय की कुशलता पूछने अस्पताल पहुंचे। इस दौरान शेखावत ने कहा कि बुधवार रात एक बार फिर भाजपा का एक सिपाही तृणमूल कांग्रेस की हिंसक राजनीति का शिकार हुआ। इस बार तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने 60 वर्षीय रॉय के साथ निर्दयता से मारपीट की, लेकिन रॉय के हौसलों को वे तोड़ नहीं पाए। शेखावत ने कहा कि अस्पताल में रॉय से मुलाकात के दौरान उनकी निडरता और हिम्मत देख मैं यही कहना चाहता हूं कि तृणमूल कांग्रेस चाहे जितना जोर लगा ले, भाजपा उसकी हिंसा की राजनीति के आगे नहीं झुकेगी, बंगाल में कमल खिल कर रहेगा।