भाजपा मण्डल स्तर पर करेगी आन्दोलन-देवनानी

देवनानी ने मण्डल सशक्त अभियान को लेकर लिया फीडबैक

जोधपुर, भाजपा जोधपुर संगठन प्रभारी वासुदेव देवनानी एक दिवसीय प्रवास के दौरान केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत की माताजी मोहन कंवर की शोकसभा में सम्मिलित होकर पुष्पाजंलि अर्पित की। इसके पश्चात् सर्किट हाउस में मण्डल सशक्त अभियान को लेकर अध्यक्ष व मण्डल प्रभारी की बैठक की अध्यक्षता की। भाजपा संभाग मीडिया प्रभारी जगदीश धाणदिया ने बताया कि मण्डल सशक्त अभियान को लेकर सर्किट हाउस में भाजपा जोधपुर संगठन प्रभारी देवनानी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।

बैठक में मण्डल संरचना को मजबूत बनाने पर जोर दिया गया व पन्ना प्रमुख को चुनाव का केन्द्र बिन्दु मानते हुए शीघ्र ही पन्ना प्रमुख बनाये जाने के निर्देश दिये गये। साथ ही सशक्त मण्डल अभियान, सक्रिय बुथ, पन्ना प्रमुख की नियुक्ति को लेकर तीन चरणों में पूरा करने के बारे में चर्चा कर फीडबैक लिया। कांग्रेस सरकार की विफलताओं व बिजली संकट, रीट भर्ती में हुई गड़बड़ी को लेकर शीघ्र ही मण्डल स्तर पर जनआन्दोलन की तैयारी करने के निर्देश दिये।
बैठक में जिला महामंत्री महेन्द्र मेघवाल,डॉ करणीसिंह खींची, मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र छंगाणी, माधोसिंह परिहार, राकेश बागरेचा, भुपेन्द्रराज सिंघवी, सुनिल कुमार भाटी, भवानी प्रताप सिंह शेखावत, मनीष परिहार, ललित पारवानी, मण्डल प्रभारी महेन्द्र तंवर, मण्डल उपाध्यक्ष रमेश भाटी मौजुद थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews