जोधपुर, भारतीय जनता पार्टी जोधपुर शहर जिलायक्ष देवेन्द्र जोशी के नेतृत्व में 25 दिसम्बर को पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर किसानों के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वकांशी योजना के अन्तर्गत ‘सुशासन दिवस’ के अवसर पर किसान मित्र के रूप में 9 करोड़ किसान परिवारों को 18 हजार करोड़ रूपये का हस्तांतरण सीधे उनके बैंक खातों में विडियो कॉन्फ्रेसिंग के द्वारा डाला जायेगा। भाजपा संभाग मीडिया प्रभारी जगदीश धाणदिया ने बताया कि इस विडियो कॉन्फ्रेसिंग में भाग लेने के लिये प्रत्येक मण्डल पर एलईडी टीवी पर प्रात: 11 बजे सीधा प्रसार करते हुए कार्यकर्ताओं के साथ किसान भाईयों को जोडक़र सुशासन दिवस मनाया जायेगा। राइकाबाग एवं महामन्दिर मण्डल के संयुक्त तत्वाधान में पावटा स्थित डा श्यामप्रसाद मुखर्जी पार्क में, पावटा मण्डल द्वारा वार्ड नम्बर-68 दक्षिण में सामुदायिक भवन में, मसुरिया मण्डल द्वारा 12वीं चौराहा पर, सूरसागर मण्डल द्वारा भेरू चौराहा, सुरसागर में प्रताप नगर मण्डल द्वारा प्रताप नगर में, त्रिपोलिया मण्डल द्वारा कबुतरों का चौक में, रातानाडा मण्डल द्वारा हेमु कॉलोनी चौराहा, चौपासनी मण्डल द्वारा सिंधु महल में आयोजित किया जायेगा।