एक दिवसीय प्रवास पर जोधपुर पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़

  • सर्किट हाउस पर भाजपा जिलाध्यक्ष पालीवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ता करेंगे प्रदेशाध्यक्ष का स्वागत
  • विभिन्न कार्यक्रमों में लेेंगे भाग

जोधपुर(डीडीन्यूज),एक दिवसीय प्रवास पर जोधपुर पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ एक दिवस प्रवास पर रविवार को जोधपुर पहुंचे,वे यहां विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। राठौड़ सोमवार को बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर नागौरी गेट स्थित उनकी आदमकद मूर्ति पर प्रातः 9 बजे माल्यार्पण करेंगे।

इसे भी पढ़ें – जयंती की पूर्व संध्या पर अम्बेडकर सर्कल को रोशनी से सजाया

इसके पश्चात् प्रातः 10 बजे बासनी द्वितीय फेस स्थित प्लाट नं. 85-94 उद्योग नगर में मारवाड़ प्रांतीय चारण सभा रिलिजियस एवं चैरिटेबल ट्रस्ट के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। भाजपा प्रधान कार्यालय में प्रेसवार्ता को सम्बोधित करेंगे। इन सभी कार्यक्रमों में जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पालीवाल व स्थानीय जनप्रतिनिधि,विधायक, सांसद साथ मौजूद रहेंगे।

जिलाध्यक्ष राजेंद्र पालीवाल ने बताया कि बाबा साहब की जयंती के अवसर पर नागौरी गेट में आयोजित होने वाले माल्यार्पण कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी, मण्डल,मोर्चा,प्रकोष्ठों के संयोजक, सह-संयोजक,पार्षद,शक्ति केन्द्र संयोजक,बूथ अध्यक्ष सहित बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ सायं 7.30 बजे रेल मार्ग से मुम्बई के लिये प्रस्थान करेंगे।

अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देकर प्रचार- प्रसार करके व्यापार को बढ़ा सकते हैं। विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।