भाजपा ने सभी बारह मण्डलों में किया पौंधारोपण

जोधपुर(डीडीन्यूज),भाजपा ने सभी बारह मण्डलों में किया पौंधारोपण। भाजपा प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से एक विशाल वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जोधपुर शहर की तीनों विधानसभा के सभी बारह मंडलों में भाजपा जोधपुर शहर जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पालीवाल के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने नीम,पीपल, गुलमोहर,अमलतास,अशोक सहित अनेक औषधीय व छायादार पोंधे रोपे गए।

सर्वप्रथम बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर का आशीर्वाद लेकर नागौरी गेट अग्नि शमन के सामने पोंधे लगाए गए। इस दौरान कई मंडलों में विद्यालय के छात्रों द्वारा पर्यावरण जागरूकता पर आधारित पोस्टर प्रदर्शनी भी आयोजित की गई। धरती पर हरियाली,जीवन में खुशहाली जैसे नारों के साथ रैली भी निकाली गई,जिससे स्थानीय लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश गया।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पालीवाल ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन का आधार हैं। इनका संरक्षण कर हम न केवल पर्यावरण को संवारते हैं,बल्कि अपनी आने वाली पीढ़ियों को बेहतर जीवन देते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे केवल पौधे न लगाएं,बल्कि उन्हें अपने परिवार का सदस्य मानकर उनका पालन-पोषण करें। पर्यावरण संयोजक जगत नारायण ने बताया कि बढ़ता तापमान, प्रदूषण व जल संकट जैसी समस्याओं का समाधान अधिक से अधिक वृक्षारोपण में ही निहित है। उन्होंने उपस्थित जन को वर्षभर पौधों की देखभाल का संकल्प भी दिलाया।

पीयूष कालेर ने राज्य तैराकी में दो कांस्य पदक जीतकर जोधपुर का नाम किया रोशन

विभिन्न मण्डलों में आयोजित कार्यक्रमों में सुनिल भाटी,शिवकुमार सोनी,मनीष पुरोहित,ओमप्रकाश दैया,माधोसिंह परिहार,घनश्याम वैष्णव,नरेश सुराणा,सीमा भुवन माथुर,राकेश बागरेचा,भीमराज राखेचा,सुभाष गहलोत,श्यामसुन्दर गौड़,विकास सामरिया,लक्ष्मण भाटी,उमेश पलिया,रणजीत सिंह, अरविन्द पुरोहित,पूजा सुराणा, हरिसिंह पंवार,अमित प्रजापत, सुरेश मेघवाल,हेमंत जानयानी, पंकज भाटी,भैरूदास वैष्णण,पार्षद राजेन्द्र टाक,पार्षद जगदीश नायक, सीमा माथुर,पार्षद विजय परिहार, राजेश बोहरा,आनन्द परिहार,आशा झाझड़िया,चौपासनी मण्डल प्रवक्ता परसराम तिवाड़ी,रवि डागा,दिलीप चोपड़ा,सुनील सिसोदिया,दीपक सुखाड़िया,गुलाब आर्य,कुलदीप रोहिड़ा,विष्णु प्रकाश,हिम्मत सिंह, डूंगर सिंह,शांति सरगरा,मंजू मेहता, पदम सिंह कच्छवाह,परसराम तिवाड़ी,हन्वंत सिंह पंवार,संजय जाणी,गुलाब सिंह,जुगल सांखला, झुमर पालीवाल,राजेन्द्र शर्मा,नरपत सोनी,सुमित पंवार,सुशिलामकवाना, प्रियंका त्यागी,प्रेरणा त्रिवेदी,सरला गमनानी,हिमाक्षी शर्मा सहित अन्य नागरीक उपस्थित थे।