भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ.सुधांशु त्रिवेदी आज जोधपुर आएंगे
- केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत भी आएंगे
- महा जनसम्पर्क अभियान के तहत प्रबुद्धजन सम्मेलन व सोशल मीडिया संवाद में भाग लेंगे
जोधपुर,भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ.सुधांशु त्रिवेदी आज जोधपुर आएंगे। केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत भी आएंगे। भारतीय जनता पार्टी के महाजनसम्पर्क अभियान के तहत प्रबुद्धजन सम्मेलन और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रभाशाली मीडिया एक्टिविस्ट से संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इन दोनों ही कार्यक्रमों की तैयारियों को अन्तिम रूप दे दिया गया है। जोधपुर शहर जिला भाजपा की मेजबानी में आयोजित होने वाले इन कार्यक्रमों में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ.सुधांशु त्रिवेदी व केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत शनिवार को जोधपुर आएंगे। जोधपुर पहुंचने पर सुबह 9.30 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पर डॉ.सुधांशु त्रिवेदी का स्वागत किया जायेगा।
ये भी पढ़ें- आयुर्वेद विश्वविद्यालय ने रचा विश्व कीर्तिमान
भाजपा शहर जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सालेचा ने बताया कि महाजनसम्पर्क अभियान के कार्यक्रमों के क्रम में जोधपुर शहर भाजपा की ओर से 24 जून को विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान संस्थानजोधपुर एम्स में प्रबद्धजन सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इसमें केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री एवं जोधपुर सांसद गजेन्द्रसिंह शेखावत मुख्य अतिथि एवं भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राज्य सभा सांसद डॉ.सुधांशु त्रिवेदी मुख्य वक्ता होंगे। इस अवसर पर पाली सांसद पीपी चौधरी एवं जोधपुर जिला संगठन प्रभारी वासुदेव देवनानी भी मौजुद रहेंगे।
ये भी पढ़ें- नवसृजित 15 जिलों में 606 पद सृजित
सम्मेलन में शहर के शिक्षाविद,अधिवक्ता,चार्टेड अकाउंटेंट, चिकित्सक,न्यायाधीपति,समाजसेवी, पत्रकार सहित प्रमुख जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक शिरकत करेंगे। इसमें मोदी सरकार की नौ वर्ष की उपलब्धियों,प्रमुख योजनाओं से रूबरू कराया जाएगा। इससे पहले डॉ. सुधांशु त्रिवेदी और केन्द्रीय मंत्री शेखावत सेक्शन-7 स्थित जोधपुर इण्डस्टीज एसोसिएशन सभागार में दोपहर डेढ़ बजे महा जनसंपर्क अभियान के तहत आयोजित हो रहे सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स संवाद कार्यक्रम में सोशल मीडिया फेसबुक, इंस्टाग्राम,ट्वीटर सहित प्लेट फार्म पर सक्रिय प्रभावशाली लोगों से संवाद करेंगे। इससे पहले जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर सुबह 9.30 बजे भाजपा कार्यकर्ता राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ.सुधांशु त्रिवेदी की अगवानी कर उनका स्वागत करेंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष सालेचा ने बताया कि 24 जून को होने वाले कार्यक्रमों की व्यवथाएं सुनिश्चित कर ली गई है। इसके लिए आज भी दिनभर भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहर के प्रबुद्धजनों शिक्षाविदों को आमंत्रित किया। इसके लिए प्रबुद्धजन सम्मेलन की तैयारियों को लेकर मण्डल मोर्चा कार्यकर्ताओं ने भी सम्पर्क किया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews