भाजपा ने फूंका वैभव का पुतला, प्रदर्शन में वैभव समर्थक युवक पुतला लेकर भागा

  • आरएसी के जवानों ने तत्परात दिखा कर पकड़ा
  • बाद में पुलिस ने छोड़ दिया

जोधपुर,शहर के बरकततुल्ला खां स्टेडियम में चल रहे मैचों में अनियमिताएं और धांधली को लेकर भाजपा ने प्रदर्शन कर बारहवीं रोड पर विरोध जताया। विरोध में आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत का पुतला दहन किया जाना था। तब एक शख्स वैभव समर्थक पुतला लेकर भाग गया। जिसे बाद में आरएसी के जवानों ने तत्परता दिखाते हुए पकडा। युवक को बाद में देवनगर पुलिस अपने साथ थाने ले गई। किसी प्रकार की केस बाजी नहीं हुई तब पुलिस ने युवक को बाद में छोड़ दिया।

bjp-burnt-vaibhavs-effigy-vaibhavs-supporter-youth-ran-away-with-the-effigy-in-the-demonstration

देवनगर थानाधिकारी जयकिशन सोनी ने बताया कि बरकततुल्ला खां स्टेडियम में इन दिनों क्रिकेट मैच चल रहे है। यहां पर अनियमिताओं और धांधली के संदेह में भाजपा की तरफ से विरोध प्रदर्शन किया गया। भाजपाईयों की तरफ से पहले सरदारपुरा से रैली निकाली गई और वे 12वीं रोड चौराहा पर पहुंचे। यहां पर पुतला दहन कार्यक्रम के समय कुनाल चौधरी पुत्र देवेंद्र भी भीड में शामिल था। विरोध प्रदर्शन के समय दो पुतले लाए गए थे। एक काले रंग का छोटा था और दूसरा बड़ा था। पुतले आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत के थे। इस बीच कुनाल चौधरी वैभव का काले रंग पुतला लेकर भाग गया। वह उसका समर्थक था।

मौके पर आरएसी और पुलिस के जवान तैनात थे। तब आरएसी ने तत्परता दिखाते हुए युवक को पकड लिया। जिसे बाद में देवनगर थाने लाया गया। भाजपा की तरफ से 12वीं रोड पर वैभव गहलोत का पुतला दहन किया गया। युवक को पूछताछ के बाद छोड दिया गया। उसके बारे में किसी ने रिपोर्ट नहीं दी। एक बारगी वहां पर काफी हंगामेदार स्थिति बन गई थी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews