पत्रकार सम्मान समारोह के पोस्टर का बिट्टा ने किया विमोचन
राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर जोधपुर के 80 से अधिक पत्रकारों का होगा सम्मान
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),पत्रकार सम्मान समारोह के पोस्टर का बिट्टा ने किया विमोचन। राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर 16 नवंबर को आयोजित होने वाले पत्रकार सम्मान समारोह के पोस्टर का गुरुवार को यहां एक सादे समारोह में ऑल इंडिया एंटी टेररिस्ट फ्रंट के अध्यक्ष एमएस बिट्टा ने विमोचन किया।
राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर श्याम भक्ति सेवा संस्थान की ओर से होने वाले इस पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन रातानाडा स्थित एक होटल में महामंडलेश्वर सोमेश्वर गिरी और सेनाचार्य अचलानंद गिरी के सानिध्य में होगा। बीएसएफ आई जी एमएल गर्ग,आयुर्वेद विवि.के कुलगुरु गोविंद सहाय शुक्ला और वरिष्ठ पत्रकार पदम मेहता होंगे विशिष्ट अतिथि। श्याम भक्ति सेवा संस्थान की अध्यक्ष मोनिका प्रजापत और संयोजक पंडित एसके जोशी भी मौजूद थे।
संयोजक पं.एसके जोशी ने बताया कि विकट और विषम परिस्थितियों में पत्रकारिता के जरिए आम जनता तक सूचनाओं और समाचारों को पहुंचाने वाले पत्रकारों द्वारा दिए जा रहे योगदान और विशेष तौर पर श्याम भक्ति सेवा संस्थान के घर-घर श्याम हर घर शाम अभियान को सार्थक बनाने में योगदान देने वाले उन पत्रकारों को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर इसलिए भी सम्मानित किया जा रहा है,क्योंकि उनके सकारात्मक सहयोग से ही श्याम भक्ति सेवा संस्थान को वर्ल्ड वाइड पहचान मिली है। इस आयोजन के पोस्टर का विधिवत विमोचन ऑल इंडिया एंटी टेररिस्ट फ्रंट के अध्यक्ष एमएस बिट्टा ने जोधपुर के सर्किट हाउस में किया।
राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर पत्रकारों के सम्मान की नई शुरुआत करने के लिए बिट्टा ने बधाई दी और कहा कि मुझे उम्मीद है इस परंपरा को आगे भी बढ़ाएंगे। पत्रकार रात दिन ड्यूटी पर रहते हुए पूरी दुनिया को सूचनाओं के जरिए संदेश देने का काम करते हैं और पूरी जिम्मेदारी से और निष्ठा से अपने दायित्व का निर्वहन करते हैं लेकिन नए जमाने के पत्रकारों को यह भी चाहिए कि वे इतिहास को भी पढ़ें और उसी आधार पर अपनी रिपोर्टिंग को धार देने का काम करें।
