बिश्नोई प्रांत समन्वयक व सोनी होंगे प्रांत युवा आयाम प्रमुख

स्वावलंबी भारत अभियान के दायित्वों की घोषणा

जोधपुर(डीडीन्यूज),बिश्नोई प्रांत समन्वयक व सोनी होंगे प्रांत युवा आयाम प्रमुख। 50 से अधिक सामाजिक आर्थिक संगठनों द्वारा चलाए जा रहे स्वावलंबी भारत अभियान में जोधपुर प्रांत के संबंध में जिम्मेदारीयों की घोषणा की गई।

इसे भी पढ़ें – होली पर एक ही शिफ्ट में खुलेंगे रेलवे के रिजर्वेशन काउंटर

स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत सह प्रचार प्रमुख राधेश्याम बंसल ने बताया कि रायपुर छत्तीसगढ़ में स्वदेशी जागरण मंच की राष्ट्रीय परिषद की बैठक आयोजित हुई, जिसमें स्वदेशी जागरण मंच तथा स्वावलंबी भारत अभियान से जुड़े प्रदेश स्तर के प्रमुख कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। बैठक में 22 से अधिक आर्थिक तथा सामाजिक विषयों पर चिंतन किया गया।

कार्यक्रम के अंतिम दिन 10 मार्च को अखिल भारतीय महिला कार्य प्रमुख अर्चना मीणा द्वारा जोधपुर प्रांत की नवीन दायित्वों की घोषणा की गई। जिसमें रमेश बिश्नोई को प्रात समन्वयक,प्रौढ़ आयाम प्रमुख की जिम्मेदारी महेश जांगिड़,युवा आयाम प्रमुख की जिम्मेदारी रमेश कुमार सोनी तथा प्रांत मेला प्रमुख की जिम्मेदारी दुष्यंत परिहार को दी गई।