सलमान को माफी दे सकता है विश्नोई समाज!

  • वर्ष 1998 का बहुचर्चित सलमान खान हिरण शिकार मामला
  • सलमान खान की दोस्त सोमी अली द्वारा बिश्नोई समाज से माफी मांगने के बाद आया नया मोड़
  • अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया बोले
  • सलमान खान मुकाम में आकर अपनी गलती कबूल करते हुए माफी मांगे
  • बिश्नोई समाज अपने 29 नियमों के तहत दे उन्हें माफी दे सकता है

जोधपुर,बहुचर्चित वर्ष 1998 का सलमान हिरण शिकार मामले में आरोपी सलमान खान की दोस्त सोमी अली द्वारा बिश्नोई समाज से माफी मांगने के बाद मामले में नया मोड़ आ गया। सोमी अली के बयान वाले मामले में अखिल भारतीय बिश्नोई महा सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया ने कहा कि 27 साल पुराने मामले में बिश्नोई समाज उन्हें माफी दे सकता है,यदि आरोपी सलमान खान खुद माफी का प्रस्ताव समाज के समक्ष रखे। मंदिर में आकर माफी मांगे,ऐसा गलत काम कभी नही करने तथा वन्य जीवों व प्रयार्वण की रक्षा करने की शपथ लेते हैं तो माफी दी जा सकती है।

यह भी पढ़ें – जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस सवा दो घंटे देरी से रवाना होगी

उन्होंने कहा कि समाज के प्रबुद्ध जन आपस में बैठकर इस पर निर्णय ले सकते हैं। यदि सलमान खान मंदिर में आकर अपनी गलती कबूल करते हुए माफी मांगते हैं तो बिश्नोई समाज अपने 29 नियमों के तहत दे उन्हें माफी दे सकता है। उन्होंने कहा कि बिश्नोई समाज के 29 नियमों में दसवें नंबर के नियम में गलती करने पर क्षमा करने का है प्रावधान है।

अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया ने जताई आपत्ति
सलमान खान की दोस्त सोमी अली द्वारा माफी मांगने पर की बात पर अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया ने आपत्ति जताते हुए प्रश्न किया कि जब हिरण का शिकार नही किया तो वो माफी क्यों मांग रही है?उन्होंने कहा कि सोमी अली की माफी कोई मायने नहीं रखती। यदि आरोपी सलमान खान खुद माफी का प्रस्ताव समाज के समक्ष रखे। मंदिर में आकर माफी मांगे,ऐसा गलत काम कभी नही करने तथा वन्य जीवों व प्रयार्वण की रक्षा करने की शपथ लेते हैं तो समाज के प्रमुख लोग,साधु संत,नेता मिल कर माफी पर विचार कर सकते हैं।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews