Doordrishti News Logo

अलग अलग स्थानों से बाइक चोरी

जोधपुर,अलग अलग स्थानों से बाइक चोरी।शहर में पिछले 24 घंटों में अलग-अलग स्थानों पर चोरी हुई बाइक के प्रकरण पुलिस ने दर्ज किए हैं। महामंदिर थाने में दी रिपोर्ट में हड़मान नगर कॉलोनी नारनाडी निवासी दिलीप पुत्र सुरेश ने पुलिस को बताया कि 11 अप्रेल की दोपहर के समय वह खेतसिंह बंगला के पास एटीएम पर आया था। जहां से उसकी बाइक चोरी हो गई।

यह भी पढ़ें – जिला मुक्केबाजी संघ के चुनाव संपन्न

दूसरी तरफ सरदारपुरा पुलिस ने बताया कि बेरा शिव सागर सोजत रोड निवासी दिनेश पुत्र खेताराम की बाइक रणछोड़दास मंदिर के पास से अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गया। इस बारे में बाइक चोरी का प्रकरण दर्ज किया गया। जबकि डांगियावास थाने में दी रिपोर्ट में बिराणी निवासी दिनेश पुत्र बाबूलाल विश्नोई ने पुलिस को बताया कि 10 अप्रेल को खेड़ी गांव से उसकी बाइक कोई चुरा ले गया। पुलिस अब बाइक चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews