अलग अलग स्थानों से बाइक चोरी

जोधपुर(डीडीन्यूज),अलग अलग स्थानों से बाइक चोरी। शहर में अलग अलग स्थानों से 24 घंटों में तीन दुपहिया वाहन चोरी हो गए। इस बारे में संबंधित थाने में वाहन चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दी गई।

प्रतापनगर पुलिस ने बताया कि भार्गव कॉलोनी तिंवरी निवासी अनिल भार्गव पुत्र सम्पतलाल भार्गव ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह अपनी बाइक लेकर आखलिया चौराहा पर आया था। जहां एक स्थान से उसकी बाइक चोरी हो गई। देवनगर पुलिस के अनुसार बंजारा बस्ती 12 वीं रोड निवासी मदनलाल पुत्र प्रताप बंजारा की बाइक उसके घर के बाहर से रात में चोरी हो गई।

रेलवे इलेक्ट्रानिक कार्यालय के बाहर से बोलेरो चोरी,नामजद आरोपी गिरफ्तार

उदयमंदिर पुलिस ने बताया कि मगरापूंजला माता का थान निवासी पंकज गहलोत पुत्र प्रेमसिंह गहलोत की बाइक रसाला रोड से अज्ञात शख्स चुरा ले गया।