Doordrishti News Logo

बाइक और मोपेड चोरी

जोधपुर(डीडीन्यूज),बाइक और मोपेड चोरी।शहर में अलग-अलग स्थानों से वाहन चोरों ने दो बाइक और मोपेड को चुराया। संबंधित थाना पुलिस वाहन चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

महामंदिर पुलिस ने बताया कि मदेरणा कालोनी निवासी लोकपाल सिंह चारण पुत्र लूणदान चारण ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह कालवी फाटक के पास अपनी बाइक खड़ी की थी। कुछ देर बाद उसकी बाइक चोरी हो गई।

कॉल सेंटर पर पुलिस की रेड, साइबर ठग गिरोह से जुड़े चार लोग हिरासत में

सदर कोतवाली थाने में दी रिपोर्ट में हाथीराम का ओडा लोहारों की गली के सामने रहने वाले मोहम्मद असलम खोखर पुत्र अब्दुल सत्तार खोखर ने बताया कि घर के बाहर से उसकी स्कूटी अज्ञात शख्स चोरी कर ले गया।

इधर भगत की कोठी पुलिस के अनुसार मधुबन हाऊसिंग बोर्ड निवासी शरद पुत्र श्रवण कुमार त्रिपाठी अपनी बाइक से बासनी सरस्वती नगर में एक कार सर्विस सेंटर पर आया था। जहां से कुछ देर बाद उसकी बाइक चोरी हो गई।

बधाई संदेश या अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देने के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।