पांच दिन पूर्व चोरी हुई बाइक बरामद,दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार
जोधपुर,(डीडी न्यूज)।पांच दिन पूर्व चोरी हुई बाइक बरामद,दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार। शहर की खांडाफलसा पुलिस ने 20 जनवरी को हुई बाइक चोरी के प्रकरण में दो शातिर वाहन चोरों को पकड़ा है। आरोपियों से बाइक को जब्त किया गया है।
इसे भी पढ़ें – मंडोर मंडी में नकली घी तेल के संदेह में छापामारी
मामले के अनुसार मूलियों की चौकी सिवांची गेट खांडाफलसा निवासी अरबाज की तरफ से 25 जनवरी को इस बारे में रिपोर्ट दी गई थी। खांडा फलसा थाने के प्रभारी एसआई देउ और पुलिस की टीम ने बाइक चोरी के इस प्रकरण में बरकत खां धोरादेवल माताजी मंदिर के सामने समदडी बालोतरा निवासी अकरम उर्फ पिचू उर्फ समीर पुत्र मुन्ना खान एवं जगदंबा कॉलोनी पीली टंकी प्रतापनगर निवासी मोहम्मद आफताब पुत्र फिरोज खान को गिरफ्तार किया है।
इनके खिलाफ पहले भी प्रकरण दर्ज हो रखे हैं।पुलिस की टीम में एएसआई गोविंदराम,फूलाराम, हैडकांस्टेबल जयप्रकाश,रमेश कुमार,कांस्टेबल जगदीश,बलवंत राम एवं राजू शामिल थे।