श्वान को बचाते बाइक स्लीप,युवक की मौत

जोधपुर,श्वान को बचाते बाइक स्लीप,युवक की मौत। शहर के फिदूसर चौपड़-गोयलों की ढाणी के बीच में एक युवक की बाइक श्वान को बचाने के चक्कर में स्लीप हो गई और वह बुरी तरह घायल हो गया। युवक की एमडीएम अस्पताल में उपचार के बीच मौत हो गई। उसके भाई की तरफ से सूरसागर थाने में रिपोर्ट दी गई।

इसे भी पढ़ें – युवक ने फंदा लगाकर की खुदकुशी

पुलिस ने बताया कि गोयलों की ढाणी सूरसागर निवासी नारायण सिंह पुत्र भंवर सिंह ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसका भाई 27 वर्षीय राजूसिंह बाइक लेकर फिदूसर चौपड़-गोयलों की ढाणी के बीच निकल रहा था। तब बाइक के सामने अचानक से एक श्वान आ गया।

जिसे बचाने के प्रयास में उसकी बाइक स्लीप हो गई और वह बुरी तरह घायल हो गया। जिस पर उसे एमडीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। मगर अब उसकी मौत हो गई। वह 18 दिसम्बर को घायल हुआ था। सूरसागर पुलिस ने शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द किया।