बाइक सवार बदमाश पुजारी के हाथ से मोबाइल झपट कर ले गए
जोधपुर,बाइक सवार बदमाश पुजारी के हाथ से मोबाइल झपट कर ले गए।शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित सेक्टर 14 में बाइक सवार दो बदमाश एक पुजारी के हाथ से उसका मोबाइल झपट कर ले गए। इस बारे मेें पुजारी की तरफ से चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने में मामला दर्ज कराया गया है। लुटेरों की पहचान के साथ अब तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें – व्यक्ति विद्युत पोल से चिपका,डंडे का इस्तेमाल कर हटाया मौत
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस ने बताया कि सेक्टर 14 निवासी पुजारी पारस पुत्र मोहनलाल श्रीमाली ने रिपोर्ट दी कि उनके बाहर एक बाइक पर दो युवक खड़े थे। वे अपने मोबाइल पर किसी परिचित से बात कर रहे थे। तब बाइक सवार युवकों ने मौका लगने उनके हाथ पर झपट्टा मारकर मोबाइल छीनकर ले गए। उनका मोबाइल दस हजार कीमत का था। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस सीसीटीवी फुटेज से अब लुटेरों की पहचान के साथ तलाश मेेंं लगी है।
