जोधपुर, शहर के घोड़ाघाटी मंडोर क्षेत्र में फोटोग्राफी करने पहुंचे एक युवक के हाथ से बाइक सवार बदमाश कैमरा झपट कर ले गया। कै मरा कीमती बताया जाता है। पुलिस ने अब शौकिया फोटोग्राफर की रिपोर्ट पर चोरी का केस दर्ज किया है। मंडोर पुलिस ने बताया कि कन्हैया नगर गुरों का तालाब निवासी पूनम सिंह पुत्र विशन सिंह राठौड़ ने रिपोर्ट दी। इसमें पुलिस को बताया कि वह 11 जनवरी को घोडाघाटी क्षेत्र में फोटोग्राफी के लिये आया था। फोटोग्राफी करते वक्त वह कुछ सीन का क्लिक कर रहा था। तब पीछे से अचानक से आए स्प्लेण्डर बाइक सवार युवक कैमरा झपट कर ले गया।