bike-driver-caught-without-helmet-vehicle-turned-out-to-be-stolen

बिना हेलमेट बाइक चालक को पकड़ा,गाड़ी निकली चोरी की

  • चेसिस नंबर से हुआ खुलासा
  • तीन युवकों को पकड़ कर महामंदिर पुलिस को सौंपा

जोधपुर,शहर में यातायात व्यवस्था जांच के समय ट्रैफिक पुलिस ने बिना हेलमेट बाइक चालक को रोका, कागज पूछने पर नहीं मिले तो उसे जब्त कर ली। मालखाना में जमा करने के बाद बाइक की नंबर प्लेट संदिग्ध लगी तो डिवाइस मशीन से चेसिस नंबर की जांच की तो गाड़ी नंबर दूसरा निकला। इसके बाद उसके असली मालिक को फोन किया तो बताया कि उसने बाप थाने में चोरी का केस दर्ज कराया है। मामले में बाइक छुड़ाने आए तीन आरोपियों को यातायात थाना पुलिस ने महामंदिर थाने के हवाले किया है।

ये भी पढ़ें- दुकान का सैल्समैन 24 लाख का सोना लेकर चंपत

डीसीपी विनीत बंसल ने बताया कि यातायात पुलिस ने 18 मार्च को कॉक्स कुटीर मोड़ पर एक मोटर साईकिल के चालक को बिना हेलमेट के रुकवाया, उससे बाइक के दस्तावेज पूछे तो नहीं मिले। इसके बाद बाइक सीज कर मालखाना में जमा करा दी। मालखाना प्रभारी हैडकांस्टेबल पूरणमल व कांस्टेबल रजत कुमार को बाइक पर लगी नम्बर प्लेट संदिग्ध लगी तो चेसिस नम्बर की मशीन से जांच की। पता चला कि उसका असली नम्बर कुछ और ही है। बाइक मालिक को फोन किया तो उसने बताया कि उसकी बाइक चोरी हो गई थी। इसके बाद हैडकांस्टेबल ने बाइक चलाने वाले आरोपियों को बुलाया। जिसमें राकेश विश्नोई निवासी जम्भनगर,सदासुख विश्नोई निवासी मोटाई और मांगीलाल विश्नोई निवासी बज्जू बीकानेर को पकड़ कर महामंदिर थाने के हवाले किया है। पुलिस आरोपियों से बाइक के बारे में पूछताछ कर रही है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews