रेलवे का राउंड ट्रिप पैकेज स्कीम का बड़ा तोहफा,किराए में मिलेगी 20 प्रतिशत छूट
- आवागमन की टिकट एक साथ बुक कराने पर मिलेगा लाभ
- टिकट समान श्रेणी और समान जोड़ी ट्रेन में बुक करानी होगी
- ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यमों से बुक किए जाने वाले टिकटों पर स्कीम का लाभ
- चौदह अगस्त से प्रारंभ होगी ऐसे टिकटों की बुकिंग
जोधपुर(डीडीन्यूज),रेलवे का राउंड ट्रिप पैकेज स्कीम का बड़ा तोहफा, किराए में मिलेगी 20 प्रतिशत छूट।रेलवे ने त्योहारी सीजन में अपने यात्रियों को बड़ी सौगात देते हुए ‘राउंड ट्रिप पैकेज’ योजना लागू करने का निर्णय लिया है। इसके तहत उन्हें आने और जाने का टिकट एक साथ बुक करने पर किराए में 20 प्रतिशत की छूट मिलेगी। यात्री इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए 14 अगस्त से टिकट की बुकिंग प्रारंभ कर सकते हैं।
यह भी पढ़िए – जोधपुर: छात्रावास में वार्डन पर बच्चे से मारपीट का आरोप
रेलवे द्वारा प्रायोगिक तौर पर लागू की जा रही इस बड़ी योजना के तहत उन यात्रियों को इस छूट का लाभ मिलेगा जो वापसी का टिकट भी बुक करेंगे जिसमें यह सुनिश्चित किया गया है कि टिकट बुकिंग में आवागमन की दोनों यात्राओं में यात्री की सभी जानकारियां समान होनी चाहिए। जिसमें समान श्रेणी और समान जोड़ी ट्रेन में टिकट बुक कराना जरूरी होगा।
रेलवे द्वारा त्योहारी सीजन में ट्रेनों में होने वाली यात्रियों की भारी भीड़ और टिकट की मारामारी रोकने के महत्ती उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है। रेल मंत्रालय द्वारा जारी सर्कुलर में कहा गया है कि त्योहारों के दौरान भीड़ कम करने,टिकट बुकिंग को सुगम बनाने और ट्रेनों का दोनों ओर से बेहतर उपयोग सुनिश्चित करने के लिए प्रारंभ की जा रही ‘राउंड ट्रिप पैकेज’योजना से यात्रियों को सुविधा और किराया में लाभ होगा। इसकी शुरुआत 13 अक्टूबर से होगी तथा 1 दिसंबर तक यात्री इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।
यात्रियों के लिए योजना के मुख्य बिंदु
● यह सुविधा दोनों तरफ की कंफर्म टिकट पर ही उपलब्ध होगी।
● टिकट में किसी भी तरह का बदलाव नही किया जा सकेगा।
● इसमें रिफंड की कोई सुविधा नही दी जाएगी न कोई ऑफर मान्य होगी।
● यात्रा के दोनों ही टिकट (आवागमन) एक ही समय एक ही माध्यम से बुक कराने होंगे
● यात्री ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से इस छूट का लाभ उठा सकते हैं।
इस अवधि में बुक किए जाएंगे टिकट
इस योजना का लाभ उठाने के लिए जाने की यात्रा (Onward Journey) 13 अक्टूबर से 26 अक्टूबर के बीच होनी चाहिए। वापसी की यात्रा (Return Journey) 17 नवंबर से 1 दिसंबर 2025 के बीच होनी चाहिए।
इन ट्रेनों में लागू होगा नियम
यह स्कीम सभी क्लास और सभी ट्रेनों (स्पेशल ट्रेनों भी) में लागू होगा। हालांकि,फ्लेक्सी फेयर वाली ट्रेनों में यह योजना लागू नहीं होगी। छूट केवल जाने की यात्रा के मूल किराए पर 20% की मिलेगी। आने की यात्रा पर कोई छूट नहीं है।
पास-पीटीओ-कूपन योजना में मान्य नही
छूट वाले पास,कूपन,PTO आदि इस योजना में मान्य नहीं होंगे।
विज्ञापन के लिए 9414135588 पर संपर्क कीजिए