भक्ति और उल्लास से मनाया भूतेश्वर महादेव मंदिर का पाटोत्सव
भूतनाथ के जयकारे,रुद्राभिषेक से शिवलिंग पर बरसी श्रद्धा
जोधपुर(डीडीन्यूज),भक्ति और उल्लास से मनाया भूतेश्वर महादेव मंदिर का पाटोत्सव।भौगीशैल पर्वतमाला की सुरम्य तलहटी में स्थित भूतेश्वर महादेव मंदिर में शनिवार को पाटोत्सव बड़े ही धूमधाम,श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया। प्रातः काल से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें मंदिर द्वार पर देखी गईं,जहां भक्त शिवलिंग के दर्शन व पूजन के लिए उत्सुक थे।
मंदिर प्रवक्ता ने बताया कि पाटोत्सव के मुख्य अनुष्ठानों का शुभारंभ पंडित अजय हर्ष के आचार्यत्व में रुद्राभिषेक से हुआ। मुख्य यजमान इंजी शैलेन्द्र बोहरा थे। इस दौरान 51 विद्वान पंडितों द्वारा सामूहिक रूप से रुद्री पाठ का आयोजन किया गया। रुद्रीपाठ के साथ दुग्धाभिषेक, पंचामृत स्नान,इत्र एवं औषधियों द्वारा शिवलिंग का अभिषेक किया गया। शिव महिमा के जयकारों से मंदिर परिसर गूंजता रहा।
पाटोत्सव के उपलक्ष्य में मंदिर को रंग-बिरंगी रोशनी,ऋतुपुष्पों की बंदनवार और धार्मिक झंडों से भव्य रूप से सजाया गया। मंदिर की आकर्षक सजावट ने श्रद्धालुओं को आकर्षित किया। पूरे परिसर में भजन-कीर्तन और रुद्री पाठियों के सम्मवेत स्वर की गूंज ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
इसे भी पढ़ें – डॉ माथुर डब्ल्यूएचओ स्टीयरिंग कमेटी में नामित
इस अवसर पर सिद्धपीठ गढ़ सिवाना के गादीपति नृत्य गोपाल राम ने मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की। उन्होंने देश और प्रदेश में शांति, समृद्धि और सद्भाव की कामना करते हुए शिव का आशीर्वाद मांगा। उनके सान्निध्य में कई श्रद्धालुओं ने व्यक्तिगत रूप से आशीर्वाद प्राप्त किया।
पाटोत्सव में शहर के प्रमुख राजनेता,प्रशासनिक अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिकों ने भाग लेकर दर्शन लाभ लिया।उन्होंने मंदिर समिति द्वारा किए गए आयोजनों की सराहना करते हुए भविष्य में और भी भव्य आयोजन की कामना की। मंदिर समिति द्वारा पूरे आयोजन की सुनियोजित व्यवस्था की गई थी। स्वयंसेवकों ने दर्शनार्थियों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए जलपान,प्रसाद वितरण,कतार प्रबंधन एवं सफाई व्यवस्था में अहम भूमिका निभाई। श्रद्धालुओं ने प्रसाद का लाभ लिया।