भूंगरा विद्यालय के एनसीसी कैडेट का राष्ट्रीय शिविर के लिए चयन
जोधपुर,भूंगरा विद्यालय के एनसीसी कैडेट का राष्ट्रीय शिविर के लिए चयन।शेरगढ़ क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भूंगरा के 6 राज एनसीसी बटालियन के एनसीसी कैडेट रावल सिंह का चयन राष्ट्रीय कैंप “एक भारत,श्रेष्ठ भारत” 2024 (ईबीएसबी) के लिए हुआ है।
इसे भी पढ़ें – बालश्रम और भिक्षावृति में लिप्त बालकों को कराया मुक्त
भूंगरा विद्यालय के एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर हेम सिंह भाटी भलासरिया ने बताया कि 6 राज एनसीसी बटालियन जोधपुर के कमान अधिकारी कर्नल वीके चौहान एवं प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टीनेंट कर्नल अमरजीत कौर के निर्देशन में एनसीसी कैडेट्स का चयन किया गया।
एनसीसी कैडेट रावल सिंह एक भारत श्रेष्ठ भारत शिविर में भाग लेगा इस कैंप का आयोजन 23 दिसंबर से 3 जनवरी तक उदयपुर में आयोजित होगा। जिसके अंतर्गत देश के विभिन्न एनसीसी निदेशालय और अलग-अलग राज्यों के एनसी सी कैडेट इस कैंप में भाग लेंगे।
विभिन्न राज्यों से आने वाले कैडेटों द्वारा नेशनल इंटीग्रेशन प्रोग्राम के तहत अपने राज्यों के भौगोलिक सांकृस्तिक,साहित्यकी कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे ताकि कैडेट अपने-अपने राज्यों की विशेषता व अनेकता में एकता की भावना को अंगीकार कर सकें। इस राष्ट्रीय कैंप का उद्देश्य देश के अलग-अलग हिस्सों में रहने वाले लोगों के बीच संबंधों को बेहतर बनाना और देश की एकता और अखंडता को मजबूत करना है।
इस चयन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रेम कुमार,समस्त स्टॉफ,विद्यार्थियों,एनसीसी कैडेट्स व ग्रामीणों ने खुशी व्यक्त करते हुए बधाई और शुभकामनाएं दीं।