किसानों की विधुत सबंधित समस्याओं पर विस्तार से चर्चा
जोधपुर, भारतीय किसान संघ के प्रतिनिधियों द्वारा डिस्कॉम में दिए सांकेतिक धरने के बाद डिस्कॉम अधिकारियों के साथ हुई वार्ता में किसानों की विधुत सबंधित समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई।
मांग पत्र राशि जमा करवा किसानों के लंबित कृषि कनेक्शन जारी करने के मुद्दे पर अधिकारियों द्वारा 10 जुलाई तक विधुत सामग्री उपलब्ध करवाकर डिस्काम क्षेत्र में 10 हजार व जोधपुर में 3000 कृषि कनेक्शन 31 जुलाई तक चालू करने का आश्वासन दिया।
सभी किसानों जिन्होंने मांग पत्र जमा करवा दिया है उन्हें प्राथमिकता सूची के आधार पर विधुत सामग्री व ट्रासफार्मर जारी करने की संभावित तारीख सहित किसानों की सूचियां सबडिविजन के नोटिस बोर्ड पर चस्पा करने व कनेक्शन जारी करने को प्रतिदिन की प्रोग्रेस वाट्सएप के जरिये डिस्काम मुख्यालय पर मंगवाकर विशेष निगरानी करके पारदर्शिता बरतने पर सहमति बनी।
सभी किसानों को उनका नंबर आने पर कनेक्शन से संबंधित पूरी विधुत सामग्री एक साथ जारी करके विधुत सामग्री हेतु बार-बार चक्कर से निजात दिलाने पर भी सहमति बनी।
इसी प्रकार वार्ता में स्वीकृत पॉवर ट्रासफार्मर 30 जून तक लगाने पर सहमति बनी। गुमानपुरा 220 जीएसएस पर लगे अतिरिक्त पॉवर ट्रासफार्मर को 15 जुलाई तक चालू करने का आश्वासन दिया गया।

कृषि कनेक्शनों के नाम परिवर्तन हेतु विशेष अभियान चला कर त्वरित रूप से निस्तारण करने पर भी सहमति बनी। इस दौरान उपस्थित अधिकारीयों ने डिस्काम प्रबंध निदेशक के जिले से बाहर होने के कारण उनसे दूरभाष पर बात करके उनकी ओर से सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।
वार्ता में डिस्काम मुख्यालय मुख्य अभियंता पी आर धोबी, जोधपुर जोनल मुख्य अभियंता इम्तियाज बेग, अधीक्षण अभियंता प्रेमसिंह चौधरी, प्रबंध निदेशक के तकनीकी सलाहकार (अधीक्षण अभियंता) बीएल दहिया, अधीक्षण अभियंता स्टोर, अधिशाषी अभियंता मांगीलाल बेंदा सहित प्रमुख अधिकारी व भारतीय किसान संघ की ओर से प्रांत प्रचार प्रमुख तुलछाराम सिंवर,जोधपुर जिला अध्यक्ष नरेश व्यास, जिला उपाध्यक्ष गोरधनराम सियाग, जिला प्रचार प्रमुख श्रवण भादू उपस्थित थे।

23 जून को लंबित कृषि कनेक्शन व वार्ता के बाद 31 जुलाई तक कनेक्शन जारी करने के लक्ष्य पर बनी सहमति
जिला लंबित कनेक्शन 31 जुलाई तक लक्ष्य
जोधपुर 4897 3000
बाड़मेर 3165 1500
बीकानेर 2625 1500
चुरू 2026 1000
जैसलमेर 1548 600
जालौर 1712 400
हनुमागढ़ 2772 600
गंगानगर 2169 600
पाली 1563 500
सिरोही 867 300
>>> आपातकाल एक काला दिवस कार्यक्रम आज
