Doordrishti News Logo

जोधपुर, भारत विकास परिषद् द्वारा शनिवार को अपने स्थापना दिवस के अवसर पर प्रान्तीय वेबसाइट व एप लोकार्पण व विशिष्टजन सम्मान समारोह आयोजित किया गया।प्रान्तीय अध्यक्ष जगदीश प्रसाद शर्मा तथा महासचिव प्रदीप राठी ने बताया कि प्रान्तीय वेबसाइट व एप का लोकार्पण वर्चुअल समारोह में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय प्रकाशन चेयरमैन डा. सुरेश चन्द्र गुप्ता तथा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दुर्गा दत्त शर्मा द्वारा किया गया।

इस अवसर पर कोविड आपदा में उल्लेखनीय सेवा कार्यों के लिए भामाशाह एवं समाजसेवी श्याम कुम्भट, मनीष मून्दड़ा, बाबूलाल भंसाली तथा निर्मल गहलोत का अभिनन्दन मुख्य अतिथि द्वारा किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त राष्ट्रीय महामंत्री डा. त्रिभुवन शर्मा ने परिषद द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया।

आईटी प्रकोष्ठ प्रभारी डा. अनिल गुप्ता ने वेबसाइट व एप की तकनीकी जानकारी प्रदान की। समाजसेवी निर्मल गहलोत ने परिषद कार्यों की सराहना करते हुए हर सम्भव सहयोग प्रदान करने का विश्वास दिलाया।

मुख्य अतिथि डा. सुरेश चन्द्र गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि जरूरतमन्दों की सेवा आडम्बर व अंहकार से मुक्त होकर उत्तरदायित्व समझ कर करनी चाहिए । इस अवसर पर परिषद को जानो ओनलाइन क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।

>>> जोधपुर से धनेरा तक छोटे-छोटे स्टेशनों पर स्वास्थ्य जांच, टीकाकरण

Check price 👆