आशीर्वाद समारोह में भामाशाहों का सम्मान
जोधपुर, निकटवर्ती खारिया आनावास के नवक्रमोन्नत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बोर्ड परीक्षार्थियों का आशीर्वाद समारोह के साथ भामाशाह व पूर्व विद्यार्थियों का स्नेह मिलन सम्मान समारोह धूमधाम के साथ आयोजित हुआ। जिला परिषद सदस्य मुन्नी देवी गोदारा के साथ प्रधान प्रतिनिधि,सरपंच संघ की अध्यक्षा प्रमिला चौधरी के मुख्य आतिथ्य व सरपंच घीसी देवी की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में विद्यालय के सफल पूर्व विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। प्रधानाध्यापक प्रकाश देवासी ने बताया कि हाल ही में नव क्रमोन्नत विद्यालय का यह पहला आशीर्वाद समारोह है जिसमें ग्राम वासियों के साथ भामाशाहों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
पंचायत समिति सदस्य रामकन्या चौधरी व समाजसेवी मुल्तान राम सेंगवा ने सभी अतिथियों का साफा व माला पहना कर स्वागत किया। इसके साथ ही पूर्व सरपंच रामसिंह खारिया व पूर्व उपसरपंच खिंयाराम कंवलादा ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद स्वरूप पेन भेंट किया। एसएमसी के अध्यक्ष पेमाराम गांधी व युवा जाट महासभा के अध्यक्ष हरदेवराम कलवाणियां ने विद्यालय में सहयोग करने वाले सभी भामाशाहों का आभार व्यक्त किया। भामाशाह मुल्तान राम सेंगवा ने विद्यालय के विकास कार्यों का लेखा जोखा प्रस्तुत करते हुए विकास की कोई कमी न रखने का आश्वासन दिया। सरपंच प्रतिनिधि सोहनराम नायक ने राज्य सरकार द्वारा विद्यालय को उच्च माध्यमिक स्तर पर क्रमोन्नत करने पर सभी ग्रामवासियों की ओर से राज्य सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में नवोदय विद्यालय की प्रधानाचार्य उषा किरण, कवि फतेह सिंह व्याख्याता व लक्ष्मण सिंह, सोहनलाल प्रजापत थे। सभी विद्यार्थियों को अपनी ओर से शब्दकोश, ड्राइंग बुक व नोटबुक भेंट की। क्षेत्र के शिक्षाविद नरेन्द्रसिंह राठौड़ नें बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ साथ संस्कार देने को अपरिहार्य बताया व राष्ट्र सेवा को ही सर्वोच्च सेवा बताया। कार्यक्रम में भैराराम कंवलादा का भी सम्मान किया गया। सभी बच्चों हेतु मिठाई की व्यवस्था सहायक कार्मिक व भामाशाह तेजसिंह भाटी ने किया। संचालन हरदीन राम खदाव ने किया।
इस अवसर पर चिरढाणी उपसरपंच दीपमाला कुमावत,वार्ड पंच छोटीदेवी, लादूराम नायक, जिला परिषद सदस्य आईदान राम सारण, शहबाज खान, दुर्गाराम गारु, सुरेश वैष्णव, सुरेन्द्र प्रजापत, पोकर राम फौजी, अमराराम पटेल, बिलाड़ा उपप्रधान संपतराज अडींग, पूर्व प्रधानाध्यापक लादूराम सीरवी सहित गांव के गणमान्य नागरिक व विद्यालय स्टाफ उपस्थित थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews