भगत की कोठी-बेंगलुरु समर स्पेशल आज से एलएचबी रैक से चलेगी
- रेलवे का यात्री सुविधाओं का आधुनिकीकरण
- बेंगलुरु आवागमन में सफर होगा आरामदायक
जोधपुर,भगत की कोठी-बेंगलुरु समर स्पेशल आज से एलएचबी रैक से चलेगी।उपनगरीय भगत की कोठी से सर एम विश्वेसरैया टर्मिनल बेंगलुरु स्टेशनों के बीच चलने वाली समर वीकली एसी स्पेशल ट्रेन रविवार से अत्याधुनिक एलएचबी रैक से संचालित होने लगेगी।
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान से भारत आया पैंथर पहुंचा जोधपुर
उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रेल प्रशासन द्वारा यात्री सुविधाओं में निरंतर किए जा रहे विस्तार और आधुनिकीकरण के तहत ट्रेन 06588/06587 भगत की कोठी-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु-भगत की कोठी वीकली एसी स्पेशल को रविवार से अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित एलएचबी रैक से संचालित किया जाएगा।
इसे भी पढ़िए-सवारियों से भरी चलती बस में आग लगने से 9 की मौत,28 घायल
उन्होंने बताया कि ट्रेन 06587 सर एम विश्वेसरैया टर्मिनल बेंगलुरु से एसी स्पेशल परंपरागत आईसीएफ की जगह एलएचबी रैक से शनिवार को भगत की कोठी पहुंची। ट्रेन वापसी में 19 मई रविवार को भगत की कोठी से एलएचबी रैक से सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु जाएगी। जिससे यात्रियों का सफर और अधिक आरामदायक होगा।
ट्रेन में होंगे कुल 22 एलएचबी डिब्बे
एलएचबी रैक में परिवर्तित होने के बाद इस स्पेशल ट्रेन में 1 फर्स्ट कम सेकंड एसी,15 सेकंड एसी,3 थ्री टायर एस व 2 गार्ड डिब्बे सहित कुल 21 एलएचबी डिब्बे होंगे।
एप यहां से इंस्टॉल कीजिए https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews