डॉ अशोक कुवाल को यंग साइंटिस्ट केटेगरी का बेस्ट रिसर्चर अवार्ड
जोधपुर,डॉ अशोक कुवाल को यंग साइंटिस्ट केटेगरी का बेस्ट रिसर्चर अवार्ड। अस्थमा,श्वसन रोग एवं फेफड़ों से सम्बंधित रोगों के नवीन शोध एवं उपचार को लेकर बीकानेर में आयोजित दो दिवसीय राजपलमोकोन कांफ्रेंस रविवार को संपन्न हो गयी। इस कांफ्रेंस में डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज के रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग के सहायक आचार्य डॉ अशोक कुवाल को यंग साइंटिस्ट केटेगरी का बेस्ट रिसर्चर का अवार्ड दिया गया। इस अवार्ड के तहत डॉ अशोक कुवाल को गोल्ड मैडल व इक्कीस हज़ार का चेक बीकानेर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ गुंजन सोनी, आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ मानक गुजरानी द्वारा दिया गया।
यह भी पढ़ें- भूखंड आबंटन के लिए मुख्य सचिव को मारवाड़ प्रेस क्लब ने दिया ज्ञापन
डॉ अशोक कुवाल को यह अवार्ड उनकी रिसर्च “फेफड़ों की झिल्ली के कैंसर रोग में थोरकोस्कोपी (दूरबीन तकनीक द्वारा इलाज) की उपयोगिता” के लिए दिया गया। इसी कांफ्रेंस में डॉ अशोक कुवाल अस्थमा के इलाज के बारे में आयोजित पैनल के भी सदस्य थे जिसमे उन्होंने अस्थमा से सम्बन्धी भ्रांतियों के बारे में विस्तार से चर्चा की।
न्यूज़ एप यहां से इंस्टॉल करें http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews