नव वर्ष के स्वागत से पूर्व शराब पीकर वाहन चलाने वालो को कड़ा संदेश

जोधपुर,(दूरदृष्टी न्यूज)नव वर्ष के स्वागत से पूर्व शराब पीकर वाहन चलाने वालो को कड़ा संदेश। कमिश्नरेट पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह के निर्देशन में यह कार्रवाई डीसीपी राजर्षी राज वर्मा और आलोक श्रीवास्तव अपने-अपने क्षेत्र में रहे मुस्तैद रह कर करवाई।

इसे भी पढ़ें – छह माह पहले जिस मालिक के पास काम किया,उसी की जीप को चुरा ले गया

सोमवार रात विशेष अभियान चला कर 175 शराबियों के खिलाफ कार्यवाही की गई।यातायात पुलिस की टीम ने पुलिस कमिश्नरेट ईस्ट और वेस्ट के साथ मिलकर कार्रवाई की।

प्रत्येक थाना क्षेत्र की टीम है मुस्तैद
आज वर्ष के अंतिम दिन 31 दिसंबर को देखते हुए पूरे शहर में कई शराब पार्टियां होंगी। लिहाजा पुलिस प्रशासन ने पहले से ही कमर कस ली है। पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह ने कल देर रात जालोरी गेट पुलिस चौकी में बैठक की थी। उन्होंने बैठक में कांस्टेबल से लेकर डीसीपी स्तर के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए थे।

उन्होंने शराब पीकर वाहन चलाने वालों के अलावा संदिग्ध और असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के निर्देश दिए थे।आज रात को भी हो सकती है शराबियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई।