बिपरजॉय चक्रवात से सतर्क रहें,मौसम विभाग की गाईडलाइन्स को फोलों करें
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता की जिला वासियों से अपील
जोधपुर,जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने जोधपुर जिले के आमजन से बिरप जॉय पर सतर्कता बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि बिपरजॉय चक्रवात से सतर्क रहें तथा मौसम विभाग की गाईडलाइन्स को फोलों करें। सतर्कता और सावधानी से जुड़ी हिदायतों का पूरा पालन करें। मौसम विभाग द्वारा जोधपुर में बिपरजॉय चक्रवात के आने की संभावना है। 50 से 60 किलोमीटर की गति से आंधी तूफान आने की संभावना है,जिससे नुकसान होने की आशंका जताई गई है। जिला कलक्टर ने बताया कि जोधपुर को ओरेंज जोन में रखा गया है। इस स्थिति में 50 से 60 किमी प्रतिघण्टा की गति से तेज हवाओं के चलने की संभावना है। उन्होंने कहा कि तीन दिन चुनौती भरे हैं। परीक्षा की इस घड़ी में जिला प्रशासन हर स्तर पर आमजन के साथ है।
ये भी पढ़ें- चक्रवात ‘बिपरजॉय’ के मद्देनजर प्रभावित ट्रेन
उन्होंने मौसम विभाग, आपदा प्रबंधन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग द्वारा जारी बिपरजॉय तूफान,आंधी- तूफान व बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए जिलेवासियों से सावधानी बरतने की अपील की है। जिला कलेक्टर ने लोगों से कहा है कि इस पूर्वानुमान को देखते हुए संभावित तेज आंधी अंधड़ व मेघ गर्जन के दौरान हर स्तर पर सतर्क रहते हुए सावधानी बरतें। इन परिस्थितियों में घरों के अन्दर रहने,बड़े पेड़ों के नीचे और कच्ची दीवारों के पास खड़े न रहने,अंधड़ के दौरान खुले मैदान में होने पर नीचे लेट जाने,पशुओं को पेड़ से नहीं बांधने,घर में बिजली के उपकरणों का संपर्क हटा देने,बिजली के खंभों के पास व नीचे दुपहिया व चारपहिया वाहन खड़ा न करने की हिदायत दी है। जिन घरों में टीन शेड है उनके गेट बंद रखें,बड़े होर्डिंग्स लगे स्थानों से दूर रहे,बिजली के खंभों, तारों व ट्रांसफार्मर आदि से पर्याप्त दूरी बनाए रखें और नजदीकी सुरक्षित स्थलों पर आश्रय लें।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews