जोधपुर, कोरोना काल में बसेटा धोबी विकास सेवा समिति की ओर से गुरुवार को जरूरतमंद समाज बंधुओं को राशन भोजन सामग्री के 52 किट का वितरण किया गया। बसैटा (धोबी) विकास सेवा समिति जोधपुर के सचिव ओम प्रकाश बामणिया ने बताया कि गुरुवार को बसेटा समाज के जोधपुर में निवास करने वाले विभिन्न क्षेत्रों के परिवारजनों को राशन सामग्री के 52 किट का वितरण किया गया।

समिति ने भामाशाह के सहयोग से लेकर किट का वितरण किया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष रामस्वरूप भाटी, उपाध्यक्ष सुरेश बाणीया, संरक्षक दिलीप भाटी, धर्मदास राठौड़, प्रेम हलदानिया, रिंकू भाटी, ललित मोहन हलदानिया, भीम सिंह तंवर, अशोक बाडोलिया, हरीश राठौड़, मनोज दोड़ीया, राकेश तंवर, अजय भाटी, ओम डागर, हिमांशु भाटी, गीता डागर आदि समाज बंधु उपस्थित थे।

ये भी पढ़े – राज्यापाल व मुख्यमंत्री ने किया कृषि विश्वविद्यालय व पशुविज्ञान विश्वविद्यालय के विकास कार्यो का शिलान्यास व लोकार्पण