जोधपुर, सरस्वती बाल निकेतन द्वारा संचालित गुरों का तालाब स्थित भारती विद्या मंदिर व एसबीएन एकेडमी में बसंत पंचमी का उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। संस्थान के सचिव मदन जाँगिड़ ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान अध्यक्ष विजय सिंह राजपुरोहित ने माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।

Basantpanchami celebrated in school

विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना, गीत व नृत्यों की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी। युवा उद्यमी पंकज मेहता ने मिष्ठान वितरण किया। समारोह में तीरथ मालानी, अनुराधा सिंह, विमला वैष्णव, लालचंद टाक, चाँदनी चौहान,कविता सैन,हरीश प्रजापति,मनोहर प्रजापत, सवाई सुथार,पूजा बलाई व तमन्ना सैन ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर विभिन्न अभिभावक व शिक्षक उपस्थित थे।