बाड़मेर-ऋषिकेश ट्रेन का एलएचबी रैक से संचालन शुरू
जोधपुर,बाड़मेर-ऋषिकेश ट्रेन का एलएचबी रैक से संचालन शुरू।बाड़मेर से चलकर ऋषिकेश जाने वाली ट्रेन रविवार से अत्याधुनिक सुविधाओं वाले एलएचबी रैक से चलना प्रारंभ हो गया। जबकि ऋषिकेश से ट्रेन 18 जून से एलएचबी रैक से बाड़मेर आएगी।
यह भी पढ़ें – रेल की चपेट में आने से युवक की मौत
जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे द्वारा यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए निरंतर नवाचार किए जा रहे हैं,जिसके चलते ट्रेनों को परंपरागत आईसीएफ कोचों की जगह अत्याधुनिक सुविधायुक्त एलएचबी डिब्बों वाले रैक से संचालित किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें – 9.55 लाख की ठगी का आरोपी अहमदाबाद से गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि ट्रेन 14888 बाड़मेर-ऋषिकेश-एक्सप्रेस ट्रेन का रविवार से एलएचबी रैक से संचालन प्रारंभ किया गया है, जिससे यात्रियों का सफर आरामदायक होगा जबकि ट्रेन 14887,ऋषिकेश-बाड़मेर एक्सप्रेस ऋषिकेश से 18 जून से एलचबी रैक से चलना प्रारंभ होगी।