बार कौंसिल आफ राजस्थान की (कोविड समिति) बैठक आयोजित
कोविड ग्रस्त अधिवक्ताओं को आर्थिक सहायता स्वीकृत
जोधपुर, राज्य सरकार से प्राप्त 10 करोड़ रूपए की राशि के वितरण से सम्बंधित बार कौंसिल आॅफ राजस्थान (कोविड-19) समिति की बैठक जगमाल सिंह चैधरी, संयोजक की अध्यक्षता में बार कौंसिल आॅफ राजस्थान के कार्यालय जोधपुर में आयोजित की गई। जिसमें सदस्यगण नवरंग सिंह चैधरी, सुनील बेनीवाल एवं अतिरिक्त महाधिवक्ता पंकज शर्मा (महाधिवक्ता के नोमीनी) ने भाग लिया तथा विशेष आमंत्रित सदस्य सुशील कुमार शर्मा भी उपस्थित थे।
समिति द्वारा 3 अधिवक्ताओं की कोविड से ग्रसित रहते मृत्युउपरांत उनके आश्रितों से प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार विमर्श कर उनका निस्तारण करते हुए तीन लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई। 20 अधिवक्ताओं को जो कोविड से ग्रसित होने के कारण अस्पताल में भर्ती रहे उनसे प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार विमर्श कर उनका निस्तारण करते हुए उन्हें पांच लाख रूपए की आर्थिक सहायता की राशि स्वीकृत की गई।
102 अधिवक्ताओं को जो कोविड से ग्रसित होने के कारण होम आईसोलेशन में रहे, उनसे प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार विमर्श कर उनका निस्तारण करते हुए उन्हें दस लाख बीस हजार रूपए की आर्थिक सहायता की राशि स्वीकृत की गई। 36 विभिन्न बार संघों के जरिए जरूरतमंद अधिवक्ताओं से प्राप्त 891 आवेदन पत्रों का निस्तारण करते हुए समिति द्वारा चवालिस लाख पच्चपन हजार रूपए की आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान करने की स्वीकृति दी गई। इस प्रकार समिति द्वारा आज कुल बासठ लाख पच्चहतर हजार रूपए की स्वीकृती प्रदान की गई।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews