जोधपुर, शहर को बाल भिक्षावृत्ति व बाल श्रम मुक्त बनाने के उद्देश्य से जोधपुर के सामाजिक संगठन सत्यमेव जयते सिटीजन सोसाइटी द्वारा चलाए जाने वाले जन जागरण एवं पुनर्वास कार्यक्रम के लिए राज्य बाल सरंक्षण आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने विधिवत रूप से बैनर का विमोचन किया।
सोसायटी सचिव चंद्र किरण दवे ने बताया कि,राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश को भिक्षावृत्ति एवं बाल श्रम मुक्त बनाने के लिए लिए गए निर्णय के बाद सामाजिक संगठनों को आगे आने के आव्हान के चलते हमारे सामाजिक संगठन सत्यमेव जयते सिटीजन सोसाइटी ने इस सम्बंध में जन जागरूकता व पुनर्वास कार्यक्रम चलाने के लिए बीड़ा उठाया है।

इसी के चलते सत्य मेव जयते सिटीजन सोसाइटी की अध्यक्ष विमला गट्टानी के नेतृत्व में बाल अधिकारिता विभाग से नियमानुसार अनुमति लेकर कार्य योजना बनाई गई इस संबंध में बैनर का विमोचन राजस्थान राज्य बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने किया।
उन्होंने सत्यमेव जयते परिवार द्वारा पहल किये जाने की सराहना करते हुए कहा कि, पिछले दिनों मुख्यमंत्री द्वारा इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए जाने के साथ बाल श्रम और बाल भिक्षावृत्ति पर रोक लगाने के लिए कार्य शुरू हुए हैं बाल संरक्षण आयोग लगातार इसको लेकर मॉनिटरिंग भी कर रहा है मगर जिस तरह सत्यमेव जयते परिवार आगे आया है यह सभी के लिए उदाहरण भी है।
इस अवसर पर सोसायटी की अध्यक्ष विमला गट्टानी ने विश्वास व्यक्त किया कि पूरी टीम को साथ में लेकर बाल भिक्षावृत्ति और बाल श्रम रोकने के लिए जन जागरण व जन जागरूकता अभियान चलाकर पुनर्वास संबंधी कार्य किए जाएंगे। इस अवसर पर सत्यमेव जयते परिवार के सदस्य ललित सुराणा, प्रवीण मेढ व अमृता एस दूदिया भी मौजूद रहे। प्रारंभ में बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल द्वारा जिम्मेदारी को निभाते हुए 2 साल पूरे करने पर अभिनंदन भी किया गया।
ये भी पढ़े – मकान में लगी आग से चार लोग जिंदा जले
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें -> https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews