Bank of India's special camp on financial inclusion and social security schemes

बैंक ऑफ़ इंडिया का वित्तीय समावेशन एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं पर विशेष कैंप

जोधपुर(डीडीन्यूज),बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा जोधपुर में वित्तीय समावेशन एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए विशेष कैंप का आयोजन किया गया। यह कैंप तीन माह तक चलने वाले राष्ट्रीय अभियान (1जून 2025 से 30 सितम्बर 2025) के अंतर्गत आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता बैंक ऑफ़ इंडिया प्रधान कार्यालय के महाप्रबंधक धनंजय कुमार ने की। उनके साथ अंचलिक प्रबंधक देव शरण एवं उप अंचलिक प्रबंधक विजय चौधरी विशेष रूप से उपस्थित थे।

खान से 50 लाख का पत्थर चुराने और धमकाने का आरोप

इस अवसर पर 200 से अधिक ग्राहकों ने भाग लिया। सभी अतिथियों ने वित्तीय समावेशन की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए Re-KYC अभियान में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया। वित्तीय धोखाधड़ी से बचाव हेतु आवश्यक सतर्कता बरतने की सलाह भी दी।

ग्राहकों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY), प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY), अटल पेंशन योजना (APY),पीएम स्वनिधि (PMSVA Nidhi) एवं प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई तथा अधिकाधिक लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया गया। दीपक माथुर,पंकज भंडारी,राकेश,नाबार्ड डीडीएम मनीष तथा डीआईसी उपयुक्त पूजा मेहरा,एलडीएम श्याम पुरोहित ने भी कार्यक्रम में सहभागिता की।