Doordrishti News Logo

नए राजस्व ग्राम घोषित करने के आदेश की क्रियान्विति पर रोक

  • राजस्थान हाईकोर्ट
  • अगली सुनवाई 14 फरवरी को

जोधपुर,नए राजस्व ग्राम घोषित करने के आदेश की क्रियान्विति पर रोक। राजस्थान हाईकोर्ट ने राज्य सरकार के नए राजस्व ग्राम घोषित करने के लिए जारी परिपत्र में तय निर्धारित मापदंडों के विपरीत जाकर तीन नए राजस्व ग्राम घोषित करने के आदेश की क्रियान्विति पर रोक लगाई है।

इसे भी पढ़ें – गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शहर के भवनों में आकर्षक रोशनी

नियमानुसार नए राजस्व ग्राम का नाम किसी व्यक्ति विशेष, धर्म,जाति और उपजाति के नाम पर किये जाने पर स्पष्ट मनाही है। बावजूद इसके नियम कायदों को दरकिनार कर नए प्रस्तावित गावों के नाम स्थानिय वार्ड पंच और पार्टी कार्यकर्ता के पूर्वजों के नाम पर कर प्रस्तावित कर दिए गए। याची की तरफ से अधिवक्ता यशपाल ख़िलेरी ने पैरवी की।

राजस्थान हाइकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश विनीत कुमार माथुर की एकलपीठ से राहत मिली। राज्य सरकार सहित ज़िला कलेक्टर जोधपुर को जवाब तलब किया है। अगली सुनवाई 14 फ़रवरी 2025 को होगी। जोधपुर जिले की शेरगढ़ तहसील के ग्राम पंचायत ख़िरजा फतेहसिंह के मूल राजस्व ग्राम ख़िरजा भोजा निवासी डूंगरसिंह सहित पांच अन्य की ओर से अधिवक्ता यशपाल ख़िलेरी व विनीता चांगल ने रिट याचिका दायर कर बताया कि राज्य सरकार द्वारा किसी भी राजस्व ग्राम में आबादी बढ़ जाने और मूलभूत सुविधाओं के सुलभ और नज़दीक उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से राजस्थान भू राजस्व अधिनियम के अन्तर्गत परिपत्र जारी कर नये ग्राम बनाये जाने के लिए निर्धारित मापदंड और नियम बना रखे हैं और उसी के अनुरूप समय की जरूरत अनुसार नए राजस्व गाँव प्रस्तावित होते रहे हैं,लेकिन राजनीतिक दुर्भावनापूर्वक और राजनैतिक पार्टी के व्यक्ति विशेष को उपकृत करने के एक मात्र उद्देश्य से याचिकाकर्ताओ के मूल राजस्व ग्राम ख़िरजा भोजा में से तीन नये ग्राम प्रस्तावित कर दिए गए।

जिस पर याचिकाकर्ताओ सहित सभी ग्रामवासियों ने लिखित में आपत्तियां भी पेश की लेकिन स्थानिय विधायक की विशेष अनुशंषा और दख़लअंदाजी होने से सभी आपत्तियां को दरकिनार करते हुए और अपेक्षित मापदंडों को कंसीडर किये बिना ही व्यक्ति विशेष के पूर्वजों के नाम से तीन नए राजस्व गांव बनाते हुए दिनाँक 10 जनवरी 2025 को अधिसूचना जारी कर दी गयी। जिसे रिट याचिका दायर कर चुनोती दी गयी।

याचीगण की ओर से अधिवक्ता ख़िलेरी ने बताया कि नियमानुसार नए राजस्व ग्राम के लिए आबादी, चरागाह,सिवाय चक जमीन, आबादी जमीन,आवश्यक मूलभूत सुविधाओं के विस्तार इत्यादि के तथ्यों को ध्यान में रखते हुए ही नए राजस्व गांव का सृजन किया जा सकता है लेकिन राजस्व विभाग द्वारा ग्राम ख़िरजा भोजा से तीन नए गांव घोषित करने के लिए जारी की गई अधिसूचना राजस्थान भू राजस्व अधिनियम 1956 की धारा 16 में विहित प्रक्रिया और प्रावधानो के विपरीत होकर मात्र राजनैतिक व गैरवाजिब,गैरकानूनी और असवैधानिक है।

प्रकरण के तथ्यों और मामले की परिस्थितियों का अनुशीलन कर और याची के अधिवक्ता के तर्कों से सहमत होकर राजस्थान हाइकोर्ट एकलपीठ न्यायाधीश ने शेरगढ़ तहसील के नवसृजित तीन राजस्व गांव के आदेश की क्रियान्विति पर रोक लगाते हुए राज्य सरकार को जवाब तलब किया। मामले की अगली सुनवाई 14 फरवरी को नियत की।

Related posts:

नावां सिटी स्टेशन पर मंडोर सुपरफास्ट का ठहराव प्रारंभ

January 27, 2026

रेलवे अस्पताल में नवजात गहन चिकित्सा इकाई प्रारंभ

January 27, 2026

रेलवे अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल-मिष्ठान्न वितरित

January 27, 2026

डोलनाड़ा विद्यालय में धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस

January 27, 2026

लाइंस क्लब वेस्ट शक्ति ने मनाया 77वां गणतंत्र दिवस

January 27, 2026

राष्ट्रीय चेतना और उल्लास के साथ मनाया गणतंत्र दिवस समारोह

January 27, 2026

भारतीय व्यापारियों एमएसएमई और मैन्युफैक्चरिंग को वैश्विक बढ़त

January 27, 2026

आपात स्थिति के पत्रकारों को एयर लिफ्ट कर अस्पताल पहुंचाने में मदद करेगा एनयूजे

January 27, 2026

आदर्श नगर में देशभक्ति की भावना के साथ हर्षोल्लास से मनाया गणतंत्र दिवस

January 27, 2026