Bajri mafia : अलसुबह पांच घंटे तक बोरानाडा वृत में पांच थानों की टीमों ने चलाया सर्च

  • फायरिंग मामला
  • बजरी माफियाओं पर नकेल के लिए चेती पुलिस
  • 25 डंपर, 4 जेसीबी पकड़े
  • पांच लोगों को लिया हिरसत में

Bajri mafia: जोधपुर,शहर में बुधवार की सुबह माता का थान चौराहा के पास में दिनदहाड़े बजरी माफियाओं के बीच हुए विवाद और फायरिंग की घटना के बाद कमिश्ररेट पुलिस चेत गई है। एक तरफ जहां पुलिस ने अवैध बजरी खनन वालों के खिलाफ जानकारी देने के लिए वाट्सएप नंबर जारी किए तो दूसरी तरफ पुलिस ने अलसुबह सर्च अभियान चलाया। जिला पश्चिम में वृत बोरानाडा एसीपी के सुपरविजन में कार्रवाई करते हुए 25 डंपर पकड़े गए है,जिनमें एक बजरी से भरा है बाकी खाली डंपर हैं। चार जेसीबी, आधा दर्जन अन्य चार पहिया वाहन जिनमें बोलेरो पिकअप आदि को जब्त किया गया। पुलिस ने कार्रवाई में पांच लोगों को हिरासत में लिया है।(Bajri mafia)

ये भी पढ़ें- माता का थान में दिनदहाड़े फायरिंग, दहशतगर्दी,खुला आतंक

अवैध बजरी डंपरों को लेकर माइनिंग विभाग को सूचना दी गई है। कार्रवाई बेसिक तौर पर लूणी एरिया में की गई है। मगर चार अन्य थाना क्षेत्रों में भी पुलिस ने गाडिय़ों को पकड़ा है। जो वृत बोरानाडा में आते हैं। पुलिस उयायुक्त पश्चिम गौरव यादव ने बताया कि माता का थान क्षेत्र में हुई बजरी माफियाओं के बीच फायरिंग के बाद जिला पश्चिम में अवैध बजरी खनन करने वालों के खिलाफ सुबह चार बजे से नौ बजे तक पांच घंटे के लिए अभियान चलाया गया।(Bajri mafia)

ये भी पढ़ें- Operation Khushi : वाट्सएप कॉलिंग पर परिवार की आखोंं में छलके खुशी के आंसू

इसके लिए एसीपी वृत बोरानाडा जयप्रकाश अटल के सुपरविजन में लूणी थानाधिकारी ईश्वरचंद पारिक,विवेक विहार थानाधिकारी दिलीप खदाव, बोरानाडा थानाधिकारी किशनलाल, कुड़ी थानाधिकारी सुमेरदान एवं झंवर थानाधिकारी मनोज कुमार परिहार के साथ पुलिस जाब्ते को लगाया गया। पुलिस ने लूणी और इन थाना क्षेत्र से निकलने वाले अवैध बजरी डंपरों और संदिग्ध वाहनों की धरपकड़ की।(Bajri mafia)

डीसीपी वेस्ट यादव ने बताया कि पांच थाना क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए कुल 25 डंपर पकड़े गए हैं जिनमें एक अवैध बजरी से भरा मिला है,बाकी खाली हैं। चार जेसीबी को लाया गया और आधा दर्जन चार पहिया वाहनों को भी जब्त किया गया है। पांच लोगों को हिरासत मेें लेकर पूछताछ चल रही है। माइनिंग विभाग को इस बारे में सूचना दी गई है। उनकी तरफ से मामला दर्ज करवाए जाने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।(Bajri mafia)

सनद रहें कि बुधवार की सुबह माता का थान चौराहा के पास में अवैध बजरी माफियाओं के बीच खुला आतंक चला था। फायरिंग भी हुई और दो राउण्ड गोलियां चली थी। एक व्यक्ति डंडे सरिया से पिटाई में घायल हो गया था। घायल शिकारगढ़ निवासी ओमप्रकाश जाट की तरफ से हत्या प्रयास में केस दर्ज करवाया गया था। सकते में आई पुलिस ने रात तक एक आरोपी राकेश विश्रोई को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि उसका भाई सागर विश्रोई और दो तीन अन्य फरार चल रहे हैं। डीसीपी पूर्व डॉ.अमृता दुहन ने बताया कि घटना में फरार लोगों की तलाश जारी है। काफी वाहनों को रात तक सीज कर दिया गया था।(Bajri mafia)

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews