बाबा रामदेव मेला: प्रबन्धों व तैयारियों की समीक्षा बैठक

  • संभागीय आयुक्त,जिला कलक्टर एवं पुलिस आयुक्त ने दिए दिशा निर्देश
  • मेले में सुरक्षा तथा मेलार्थियों की सहूलियतों को बेहतर स्वरूप देने पर जोर

जोधपुर,संभागीय आयुक्त कैलाश चन्द मीणा, जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता एवं पुलिस आयुक्त रविदत्त गौड़ ने गुरुवार को रामदेवरा मेला आयोजन से संबंधित विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मसूरिया स्थित रामदेवरा मेला स्थल का निरीक्षण कर मौके पर ही अधिकारियों के साथ मेले की व्यवस्थाओं और तैयारियों से संबंधित समीक्षा बैठक ली।

संभागीय आयुक्त ने रामदेवरा मेले की व्यवस्थाओं के संबंध में विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि मेले के दौरान साफ-सफाई, सुरक्षा तथा श्रद्धालुओं के आवागमन व दर्शन संबंधी व्यवस्थाओं की सुगमता को अच्छी तरह सुनिश्चित करें। बैठक में जानकारी दी गई कि 27 से 30 अगस्त तक मसूरिया मंदिर दर्शन के लिए 24 घंटे खुला रहेगा।

baba-ramdev-mela-review-meeting-of-arrangements-and-preparations

जिला कलक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों से गत बैठक में दिये गये निर्देशों की अनुपालना में की गई कार्यवाही की समीक्षा की और सभी अधिकारियों को आने वाले जातरूओं की सुविधा व सुरक्षा बेहतर ढंग से सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने विशेष रूप से मंदिर परिसर तथा आस-पास क्षेत्र की नियमित साफ-सफाई एवं यातायात व्यवस्था सुचारू बनाने के निर्देश दिए।

निराश्रित पशुओं को मेला स्थल से हटवाकर श्रद्धालुओं के आवागमन को सुरक्षित एवं सुगम बनाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने निगम को उपयुक्त स्थानों पर आमजन से अपील संबंधी फ्लेक्स एवं बैनर्स लगवाने के निर्देश दिए। पुलिस आयुक्त ने मेले के दौरान समुचित सुरक्षा सुनिश्चित कराने के लिए सभी संबंधित पुलिस अधिकारियों को चाक चौबंद व्यवस्थाएं बनाये रखने के लिए नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश दिए।

बैठक व निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर मदनलाल नेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर (प्रथम) रामचन्द्र गरवा,नगर निगम आयुक्त अरुण कुमार पुरोहित,राजेन्द्र सिंह कविया,पुलिस उपायुक्त गौरव यादव,एडीसीपी (यातायात) चैनसिंह महेचा,एडीसीपी (पश्चिम) हरफूल सिंह, एसीपी प्रेम धनदे,सीएमएचओ डॉ.जितेन्द्र पुरोहित,एसडीएम अपूर्वा परवाल सहित संबंधित अधिकारीगण एवं मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी उपस्थित थे।

संभागीय आयुक्त ने दर्शन किए

संभागीय आयुक्त कैलाशचन्द मीणा ने मसूरिया में बाबा रामदेवजी धाम पर दर्शन किए और रामदेवरा मेला के निर्विघ्न संपन्न होने तथा क्षेत्र में सर्वांगीण खुशहाली की कामना की। जिला कलक्टर, पुलिस आयुक्त सहित अन्य अधिकारियों ने भी दर्शन किए।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews