आयुर्वेद विव.पीजी अध्येता डॉ.कृष्णा को 4 गोल्ड मेडल

  • छठी राज्य स्तरीय विभिन्न योगासन प्रतियोगिताओ के सीनियर ए ग्रुप में प्रथम स्थान पर रही
  • आयुर्वेद विश्वविद्यालय के स्त्री एवं प्रसूति तंत्र विभाग की पीजी अध्येता हैं डॉ कृष्णा
  • 11-14 सितम्बर को दुर्ग, छत्तीसगढ़ में होने वाली राष्ट्रीय स्तर की योगासन प्रतियोगिता के लिए चयन

जोधपुर(डीडीन्यूज),आयुर्वेद विव.पीजी अध्येता डॉ.कृष्णा को 4 गोल्ड मेडल। डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय,जोधपुर के स्त्री रोग एवं प्रसूति तंत्र विभाग की पीजी अध्येता डॉ.कृष्णा शर्मा पुत्री राधेश्याम शर्मा ने छठी राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता में सीनियर ए ग्रुप में ट्रेडिशनल योगासन इवेंट, फॉरवर्ड बेंड इंडिविजुअल इवेंट, टि्वस्टिंग इंडिविजुअल इवेंट,सुपाइन इंडिविजुअल इवेंट सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त कर 4 गोल्ड मेडल जीते।

इस लाइन को क्लिक करें – घर-घर विराजे प्रथम पूज्य गजानन मंदिरों में गूंजा गणपति बप्पा मोरिया..

छठी राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता का आयोजन 23-25 अगस्त से को जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ डबोक, उदयपुर में किया गया। गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी डॉ.कृष्णा शर्मा का चयन राष्ट्रीय स्तरीय योगासन प्रतियोगिता में हुआ है,जिसका आयोजन 11-14 सितम्बर को दुर्ग,छत्तीसगढ़ में किया जाएगा।

आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो प्रदीप कुमार प्रजापति,पीजी आईए कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर चंदन सिंह,आयुर्वेद संकाय अधिष्ठाता प्रोफेसर महेंद्र कुमार शर्मा तथा स्त्री रोग एवं प्रसूति तंत्र विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर ए नीलिमा सहित संकाय सदस्यों ने डॉ कृष्णा शर्मा की इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं दीं हैं।


हार्दिक बधाई के विज्ञापनों में चल रही छूट का लाभ लीजिए,इस न. 9414135588 पर संपर्क कीजिए