जागरुकता: चिकित्सक फोन करके बुला रहे हैं बच्चों को
बनाड़ में 12-14 साल के बच्चों का टीकाकरण शुरू
जोधपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनाड़ में 12 से 14 वर्ष के आयुवर्ग के बच्चों का टीकाकरण शुरू हो गया है। अस्पताल के चिकित्सक डॉ. प्रतीक माथुर ने बताया कि बुधवार को सरपंच प्रतिनिधि चौथाराम तांडी, बनाड़ अस्पताल प्रभारी डॉ रविन्द्र चौहान, डॉ. विष्णुप्रसाद व मुकेश चौधरी सहित अन्य कार्मिक की मौजूदगी में 12-14 साल के बच्चों का टीकाकरण शुरू किया गया।
माथुर ने बताया कि बनाड़ स्वास्थ्य केन्द्र अन्य आयु वर्ग के टीकाकरण के तहत प्रथम व द्वितीय डोज में 95 प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर चुका है। उन्होंने बताया कि बच्चों को अधिक से अधिक व समय पर टीके लगे इसलिए अस्पताल में रिकॉर्ड के अनुसार फोन करके भी टीकाकरण के लिए प्रेरित कि जा रहा है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews