श्रमिकों के लिए जागरूकता शिविर आयोजित
- विश्व प्लास्टिक सर्जरी दिवस पर हुआ आयोजन
- 100 से अधिक कर्मचारियों ने लिया भाग
- जीवनरक्षक प्राथमिक उपचार व सुरक्षा का विशेषज्ञों ने दिया प्रशिक्षण
जोधपुर(डीडीन्यूज),श्रमिकों के लिए जागरूकता शिविर आयोजित।विश्व प्लास्टिक सर्जरी दिवस के अवसर पर मंगलवार को एम्स जोधपुर के जलन एवं प्लास्टिक सर्जरी विभाग तथा सामुदायिक चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जोधपुर के औद्योगिक क्षेत्र में श्रमिकों के लिए एक विशेष जलन जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
अजमेर: राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज के 32 विद्यार्थियों का सरकारी प्रतिष्ठानों में चयन
इस अवसर पर 100 से अधिक कर्मचारियों ने भाग लिया और जीवनरक्षक प्राथमिक उपचार, पुनर्निर्माण सर्जरी एवं कार्यस्थल पर सुरक्षा जैसे विषयों पर विशेषज्ञों से प्रशिक्षण प्राप्त किया। कार्यक्रम में एम्स के डॉक्टर्स,मेडिकल विद्यार्थी तथा समाजसेवी एवं उद्योगपति भी उपस्थित थे।