ऑटो चालक की बेटी सुमन ने रचा इतिहास
जोधपुर,ऑटो चालक की बेटी सुमन ने रचा इतिहास।राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं आर्ट्स परीक्षा के जारी हुए परिणाम में जोधपुर की सुमन कंवर देवड़ा ने इतिहास रच दिया है। सुमन ने 81 प्रतिशत अंक हासिल किए। अपनी इस सफलता के पीछे सुमन कंवर ने सबसे बड़ा रोल नियमित रूप से की गई पढ़ाई को बताया। मसूरिया स्थित रोटरी सीनियर सैकेण्डरी स्कूल की छात्रा सुमन कंवर देवड़ा के पिता एक ऑटो चालक है।
यह भी पढ़ें – जेडीए दस्ते ने किया सालावास में अवैध निर्माण ध्वस्त
सुमन कंवर ने बताया कि उसे 12वीं की परीक्षा में 81 प्रतिशत अंक मिलने पर बेहद खुशी है। यह मेरे पूरे जीवन की उपलब्धि है। 12वीं आर्ट्स की परीक्षा में स्कूल में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाली सुमन अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपनी माँ छोटू कंवर व पिता राजेन्द्र सिंह देवड़ा को देती है। वह चाहती है कि अब वह अपनी बाकी का जीवन आराम से गुजारे। उसने कहा कि उसे अपने पिता और गृहिणी मां पर गर्व है।गौरतलब है कि सुमन कंवर ने 10वीं में 79 प्रतिशत और 11वीं में 84 प्रतिशत अंक प्राप्त किये थे,जिस पर स्कूल प्रबन्धन ने उसकी फीस माफ कर दी और नि:शुल्क शिक्षा प्राप्त करते हुए 12वीं बोर्ड परीक्षा में 81 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews